बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 11

Blog Image

1. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
   (उ.प्र. में स्थित विश्वविद्यालय )            ( स्थापना वर्ष )
(a) इलाहाबाद विश्वविद्यालय          -          1887
(b) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय        -           1916
(c) लखनऊ विश्वविद्यालय             -          1914
(d) चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय     -          1965

2. विधानसभा तथा विधान परिषद के सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों की स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति तथा उनके संतुलित विकास के उद्देश्य से 'विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी ?
(a) 1996-97 में
(b) 1997-98 में
(c) 1998-99 में
(d) 1999-2001 में

3. जून 2017 से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 'नया सवेरा योजना' का उद्देश्य है ?
(a) श्रमिक बच्चों को चिह्नित कर उन्हें बाल श्रम से मुक्त करना
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर तक बिजली व्यवस्था पहुँचान 
(c) दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले अनाथ बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाना
(d) इनमें से कोई नहीं

4 . उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में किस एक को राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है?
(a) हस्तिनापुर वन्य जीव विहार
(b) रानीपुर वन्य जीव अभ्यारण्य
(c) विजय सागर वन्य जीव विहार
(d) कैमूर वन्य जीव विहार

5 . निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) लेदर पार्क - आगरा
(b) नॉलेज पार्क ग्रेटर- नोएडा
(c) लेदर टेक्नोलॉजी पार्क - कानपुर 
(d) ट्रोनिका सिटी-गाजियाबाद

1 . Ans- (c)
लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1921 में हुई थी। प्रश्नगत दिए गए अन्य सभी सही सुमेलित हैं। 

2 . Ans- (c)
विधानसभा तथा विधान परिषद के सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों की स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति तथा उनके संतुलित विकास के उद्देश्य से विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजना वर्ष 1998-99 में प्रारम्भ की गई थी।

3. Ans- (a)
जून-2017 से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 'नया सवेरा योजना' का उद्देश्य श्रमिक बच्चों को चिह्नित कर उन्हें बाल श्रम से मुक्त करना है। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग द्वारा चलायी जा रही है।

4. Ans- (b)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में चित्रकूट स्थित रानीपुर वन्य जीव अभ्यारण्य को राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। दुधवा, पीलीभीत और अमानगढ़ के बाद यह राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व होगा। 

5 . Ans- (c)
लेदर टेक्नोलॉजी पार्क बंथर (उन्नाव) में स्थित है जबकि लेदर पार्क आगरा में स्थित है। नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा व ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद में स्थित है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें