बड़ी खबरें

लखनऊ से होकर जाएंगी नई समर स्पेशल ट्रेनें, वाराणसी से मुंबई और दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए आज से चलेंगी ट्रेन 23 घंटे पहले सीएम योगी मध्यप्रदेश और यूपी की 3 लोकसभा सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार, गुना में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में करेंगे वोट की अपील 23 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 51वें मैच में कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से हराया, स्टार्क ने 19वें ओवर में चटकाए तीन विकेट 23 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 52वें मैच में भिड़ेंगे आरसीबी और जीटी, बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा यह मुकाबला 23 घंटे पहले इसरो में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 8 मई 2024 है आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 घंटे पहले DRDO ने अप्रेंटिसशिप के 127 पदों पर निकाली भर्ती, 31 मई 2024 है लास्ट डेट 23 घंटे पहले गृह मंत्रालय (MHA) ने असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर और असिस्टेंट के 43 पदों पर निकाली भर्तियां, 22 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 23 घंटे पहले कानपुर पहुंचे पीएम मोदी, चकेरी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री काफिला रवाना 16 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 10

Blog Image

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. उत्तर प्रदेश में आलू निर्यात जोन फतेहपुर में स्थित है।
2. सहकारिता क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना फूलपुर (उ. प्र.) है।

सत्य कथन / कथनों का चयन करें-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों 
(d) न तो 1, न ही 2

2. उ.प्र. में गुरु पूर्णिमा पर्व किस ऋषि से सम्बन्धित है?
(a) भृगु ऋषि से
(b) वशिष्ट ऋषि से
(c) व्यास ऋषि से
(d) दुर्वासा ऋषि से

3. राज्य चर्म 2003 एवं विपणन निगम लिमिटेड की वर्ष 1974 में कहाँ की गई थी?
(a) आगरा में
(b) कानपुर में
(c) लखनऊ में
(d) गाजियाबाद में

4. उ. प्र. में थारू विकास परियोजना कब प्रारम्भ की गई थी?
(a) 2 अक्टूबर, 1980 को
(b) 4 मई, 1982 को
(c ) 26 जनवरी, 1990 को
(d) 15 अगस्त, 1981 को

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. राज्य ललित कला अकादमी की स्थापना 8 फरवरी, 1962 को हुई थी।
2. भारतेन्दु नाट्य केन्द्र की स्थापना अगस्त, 1975 में हुई थी।

सत्य कथन / कथनों का चयन करें-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

1. Ans- (b)
कथन- 1 एक असत्य है। उ.प्र. में आलू निर्यात जोन आगरा में अवस्थित है तथा यह जान लेना भी समीचीन होगा कि आम निर्यात जोन लखनऊ और सहारनपुर में अवस्थित है। कथन-2 सत्य है। सहकारिता क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना फूलपुर (उ.प्र.) में स्थित है।

2. Ans- (c)
उ.प्र. में गुरु पूर्णिमा पर्व व्यास ऋषि को समर्पित है। माना जाता है कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को महाभारत के रचयिता कृष्ण द्वैपायन व्यास ऋषि का जन्म हुआ था और वे ही चारों वेदों के प्रथम व्याख्याता थे। इसलिए उन्हें प्रथम गुरु की उपाधि दी गयी। जिस कारण से इस दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। I

3. Ans- (b)
राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1974 में कानपुर में की गई थी।

4. Ans- (a)
उ.प्र. में थारु विकास परियोजना 2 अक्टूबर 1980 को प्रारम्भ हुई थी। यह जनजाति उत्तर प्रदेश के तराई भाग में निवास करती है। 

5. Ans- (c)
राज्य ललित कला अकादमी की स्थापना 8 फरवरी, 1962 को हुई थी। यह लखनऊ में स्थित है। भारतेन्दु नाट्य केन्द्र की स्थापना अगस्त, 1975 में हुई थी। वर्ष 1981 में इसका नाम बदलकर भारतेन्दु नाट्य अकादमी कर दिया गया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें