बड़ी खबरें

दूसरे चरण में यूपी-बिहार में सबसे कम वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में पड़े बंपर वोट एक दिन पहले लखनऊ में शहीद पथ पर आज शाम चार से रात नौ बजे तक नहीं चलेंगी बसें, रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन एक दिन पहले आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब ने किया ऐतिहासिक रन चेज, कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया एक दिन पहले आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा 44वां मुकाबला, शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच एक दिन पहले ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के 28 पदों पर निकाली भर्तियां, 10 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन एक दिन पहले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विभिन्न कैटेगरी में कंसल्टेंट के पदों पर निकाली भर्तियां, 8 मई 2024 है फॉर्म भरने की अंतिम तारीख एक दिन पहले पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने मत्स्य विस्तार अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 13 मई 2024 है फॉर्म भरने की लास्ट डेट एक दिन पहले ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिरीं: दुर्गापुर में हुई घटना 19 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 20

Blog Image

1. भारतीय पशु चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित है-
(a) मथुरा में
(b) बरेली में
(c) बलिया में
(d) मेरठ में

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मन्दिर वाराणसी में स्थित नहीं है?
(a) भारत माता मन्दिर
(b) विश्वनाथ मन्दिर
(c) महापरिनिर्वाण मन्दिर
(d) संकट मोचन मन्दिर

3. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- 
अभिकथन (A): बुन्देलखण्ड क्षेत्र में चना, गेहूँ, अरहर इत्यादि प्रमुख उपजें हैं।
कारण (R): इस क्षेत्र में काली मृदा का विस्तार है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।

4. अकबरपुर माती किस जिले का मुख्यालय है?
(a) अम्बेडकरनगर
(b) कानपुर देहात
(c) फैजाबाद
(d) संत कबीर नगर


5. निम्नलिखित में से किस वर्ष उत्तर प्रदेश की राजधानी को इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया था?
(a) 1950
(b) 1937
(c) 1877
(d) 1925

1. Ans- (b)
भारतीय पशु चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान, उ.प्र. के बरेली जिले में इज्जतनगर में स्थित है। यह पशु चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में भारत की प्रमुख संस्था है। इसकी स्थापना 1889 ई. में हुई थी। 

2. Ans- (c) 
भारत माता मन्दिर, विश्वनाथ मन्दिर एवं संकट मोचन मन्दिर वाराणसी में स्थित हैं जबकि महापरिनिर्वाण मन्दिर, कुशीनगर में स्थित है।
 
3. Ans- (a)
उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पठार की मिट्टियों को बुंदेलखण्डीय मिट्टी भी कहते हैं। काली मृदा का विस्तार होने के कारण चना, गेहूँ, अरहर एवं तिलहन इस क्षेत्र की प्रमुख फसलें हैं।

4. Ans- (b)
अकबरपुर माती, कानपुर देहात का मुख्यालय है जबकि अम्बेडकरनगर का मुख्यालय अकबरपुर है। संत कबीर नगर का मुख्यालय खलीलाबाद ह।

5. Ans- (d)
2 नवम्बर, 1925 को उत्तर प्रदेश की राजधानी इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी गयी तथा प्रदेश का उच्च न्यायालय इलाहाबाद में ही बना रहा। साथ ही लखनऊ में उच्च न्यायालय की एक न्यायिक पीठ की स्थापना की गयी।'

अन्य ख़बरें