बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 20

Blog Image

1. भारतीय पशु चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित है-
(a) मथुरा में
(b) बरेली में
(c) बलिया में
(d) मेरठ में

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मन्दिर वाराणसी में स्थित नहीं है?
(a) भारत माता मन्दिर
(b) विश्वनाथ मन्दिर
(c) महापरिनिर्वाण मन्दिर
(d) संकट मोचन मन्दिर

3. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- 
अभिकथन (A): बुन्देलखण्ड क्षेत्र में चना, गेहूँ, अरहर इत्यादि प्रमुख उपजें हैं।
कारण (R): इस क्षेत्र में काली मृदा का विस्तार है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।

4. अकबरपुर माती किस जिले का मुख्यालय है?
(a) अम्बेडकरनगर
(b) कानपुर देहात
(c) फैजाबाद
(d) संत कबीर नगर


5. निम्नलिखित में से किस वर्ष उत्तर प्रदेश की राजधानी को इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया था?
(a) 1950
(b) 1937
(c) 1877
(d) 1925

1. Ans- (b)
भारतीय पशु चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान, उ.प्र. के बरेली जिले में इज्जतनगर में स्थित है। यह पशु चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में भारत की प्रमुख संस्था है। इसकी स्थापना 1889 ई. में हुई थी। 

2. Ans- (c) 
भारत माता मन्दिर, विश्वनाथ मन्दिर एवं संकट मोचन मन्दिर वाराणसी में स्थित हैं जबकि महापरिनिर्वाण मन्दिर, कुशीनगर में स्थित है।
 
3. Ans- (a)
उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पठार की मिट्टियों को बुंदेलखण्डीय मिट्टी भी कहते हैं। काली मृदा का विस्तार होने के कारण चना, गेहूँ, अरहर एवं तिलहन इस क्षेत्र की प्रमुख फसलें हैं।

4. Ans- (b)
अकबरपुर माती, कानपुर देहात का मुख्यालय है जबकि अम्बेडकरनगर का मुख्यालय अकबरपुर है। संत कबीर नगर का मुख्यालय खलीलाबाद ह।

5. Ans- (d)
2 नवम्बर, 1925 को उत्तर प्रदेश की राजधानी इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी गयी तथा प्रदेश का उच्च न्यायालय इलाहाबाद में ही बना रहा। साथ ही लखनऊ में उच्च न्यायालय की एक न्यायिक पीठ की स्थापना की गयी।'

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें