बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

17 जनवरी से शुरू होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान

Blog Image

भगवान राम की नगरी अयोध्या में हो रहे 161 फीट ऊंचे भव्य राममंदिर निर्माण में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि सामने आ गई है। श्री राम जन्म भूमि मंदिर में श्रीविग्रह की प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 17 से 24 जनवरी तक होगा। 24 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही उनके नेत्र खोल दिए जाएंगे। इसके साथ श्रद्धालुओं के लिए रामलला  के दर्शन भी शुरू हो जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी। इसी तिथि से सूर्य देव उत्तरायण भी होंगे और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।  इसलिए अनुष्ठान 17 जनवरी को शुभ मुहूर्त में शुरू किया जाएगा अनुष्ठान के अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा के साथ भगवान के नेत्र भी खोल दिए जाएंगे। 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे पीएम मोदी-

सूत्रों के मुताबिक भूमि पूजन की तर्ज पर ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी अतिथियों की संख्या सीमित होगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देशव्यापी बनाने के चलते अयोध्या में आमंत्रित अतिथियों का संख्या को सीमित ही रखने पर विचार किया जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मकर संक्रांति के बाद से शुरू हो जाएगा। भव्य गर्भगृह में रामलला को विराजित करने पीएम नरेंद्र मोदी भी अयोध्या आएंगे। 15 जून को अयोध्या के भरतकुंड में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी  कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले अयोध्या सुंदरतम नगरी बन जाएगी। इसके साथ ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भी पीएम मोदी को आमंत्रण भी भेजा जा चुका है।  प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की अचल मूर्ति के निर्माण का काम तेजी के साथ चल रहा है। नवंबर तक मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी। 

ऐसा होगा भव्य राममंदिर का स्वरूप- 

अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की मुख्य संरचना ऐसी होगी  कुल निर्मित क्षेत्र-57400 स्कॉवायर फीट होगा। भव्य राममंदिर की लंबाई-360 फीट होगी, मंदिर की चौड़ाई-235 फीट होगी,मंदिर की ऊंचाई-161 फीट होगी, राम मंदिर तीन तल का होगा, प्रत्येक तल की ऊंचाई-20 फीट होगी इसके साथ ही भूतल के स्तंभों की संख्या-160 होगी, मंदिर में द्वारों की संख्या -12 होगी और भव्य राम मंदिर में  सीढि़यों की संख्या -32 होगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें