बड़ी खबरें
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने वाशिंगटन ने भारत का राष्ट्रगान गया और पीएम मोदी के अभिवादन के बाद उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंची अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने कहा कि मेरे लिए इस कार्यक्रम में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें दयालु और लोकप्रिय इंसान बताया। इससे पहले मैरी मिलबेन ने योग दिवस पर आयोजित यूएन के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी के साथ शामिल हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैरी मिलबेन भारत में पहली बार तब लाइमलाइट में आईं, जब उन्होंने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वर्चुअली भारत का राष्ट्रगान गाया था। इसके बाद उन्होंने साल 2020 में दिवाली के दौरान 'ओम जय जगदीश हरे' गाते हुए अपना एक वीडियो जारी किया था।
मिस्र की राजकीय यात्रा पर निकले पीएम
अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और कई भारतीय और अमेरिकी बिजनेस घरानों के सीईओ से मुलाकात की। सबसे पहले उनके आगमन पर व्हाइट हाउस में औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के तरफ से व्हाइट हाउस में राजकीय राजकीय डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई महत्वपूर्ण मसलों पर बात हुई और अब पीएम मोदी मिस्र की यात्रा पर निकल चुके है।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 June, 2023, 1:40 pm
Author Info : Baten UP Ki