बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

UN के आँगन से PM MODI ने किया योग का प्रसार

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिन के अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। योग दिवस पर पहले उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर भारतीयों को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के योग कार्यक्रम में शामिल होकर 180 देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग किया। नौवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर यूएन मुख्यालय में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि" योग भारत से आया, लेकिन यह कॉपीराइट, रॉयलटी आदि से फ्री है। इसे किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व है। योग का मतलब है जोड़ना, इसलिए योग के लिए आप साथ आ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल पूरी दुनिया 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए एक साथ आई थी और एक बार फिर से पूरी दुनिया को योग के लिए साथ आते देखना अद्भुत है"। संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी ने कई योगासन किए। जिसमें ऊष्ट्रासन, पवन मुक्तआसन, उत्तान शिशुनासन और शवआसन शामिल है।  संबोधन के बाद पीएम मोदी योग करने के लिए आम लोगों के साथ बैठे। योग में सबसे पहले मोदी ने ध्यान लगाया और साथ में ओम का उच्चारण किया। सबसे महत्वपूर्ण आपको बता दें कि साल 2014 में यूएन ने योग को मंजूरी दी थी और पीएम मोदी उसके बाद पहली बार विदेश में योग दिवस अवसर पर किसी कार्यक्रम में शामिल हुए है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें