बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी- 10th में प्रियांशी और 12th में शुभ ने किया टॉप

Blog Image

UPMSP ने आज 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। कुल 89.18% छात्रों को पास घोषित किया गया। इस साल परीक्षा में शामिल हुए छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। हाईस्कूल में कुल 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिसमें 86.64 बालक जबकि 93.34 बालिकाओ का रिजल्ट रेशिओ है। इसमें  टॉप थ्री टॉपर हैं-

  • 1st topper- Sita Bal Vidya Mandir Inter College, Sitapur, की Priyanshi Soni  हैं जिनका स्कोर है  600 में से 590
  • 2nd topper Arya Bhat VM HS MAngalpur, Kanpur Dehat के Kushagra Pandey, जिनका स्कोर है  Score 600 में से 587
  • 3rd  topper Canossa Convent Girls Inter College, Ayodhya की  Mishkat Noor, जिनका स्कोर है  Score 600 में से 587

इसके साथ ही इंटर मीडिएट में का भी रिजल्ट आ गया है। इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट बालकों का 69.54 बालिकाओं रिजल्ट रेशिओ रहा है। इसमें  टॉप थ्री टॉपर में- शुभ छापरा इंटर में स्टेट टॉपर बने हैं। सौरभ गंगवाल दूसरे और अनामिका तीसरे स्थान पर रहीं।

आपको बता दे कि यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस बार 58 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, इनमे हाईस्कूल यानि दसवीं क्लास के 31.2 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके साथ ही 14 दिनों में परीक्षा की  3.19 करोड़ कापियां जांची गईं हैं। रिजल्ट आने के बाद अगर आप अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो फिर कॉपियों की दोबारा जांच के आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको री-इवैल्युएशन फॉर्म भर कर फीस जमा करनी होगी। तब आपकी कॉपियों का री-इवैल्युएशन किया जाएगा। आइये आपको बताते है कि कैसे यूपी बोर्ड दसवीं में री-इवैल्युएशन की क्या प्रक्रिया है। 

ऐसे करें री-इवैल्युएशन के लिए अप्लाई-
री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से खास इस कार्य के लिए दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही मांगी गई प्रति विषय के हिसाब से फीस जमा करनी होगी। आपको बता दें कि स्टूडेंट एक से ज्यादा विषय की स्क्रूटनी करा सकते हैं। आपको सबकी अलग-अलग फीस  जमा करनी होगी। भरे हुए फॉर्म फीस की स्लिप के साथ क्षेत्रिय ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी के यहां पहुंचानी पड़ेगी। ये सारा काम रिजल्ट आने के तीस दिन के अंदर हो जाना चाहिए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें