बड़ी खबरें

लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा, दूसरी बार स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही एक दिन पहले लोकसभा में हंगामे और नेताओं के रवैये को बिरला ने बताया अशोभनीय; सांसदों को दी मर्यादा बनाए रखने की नसीहत 10 घंटे पहले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भावुक पोस्ट में सहयोगियों का आभार जताया, आज हो रहे पदमुक्त 10 घंटे पहले ट्रंप की टीम में एक और भारतीय, हरमीत ढिल्लों को नियुक्त किया नागरिक अधिकार मामले की सहायक अटॉर्नी जनरल 10 घंटे पहले राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव; विपक्ष ने दिया नोटिस, टीएमसी ने किया वॉकआउट 10 घंटे पहले

अहंकार, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ एकजुटता का संदेश देता है दशहरा का त्यौहार, आज फूंका जाएगा लंकेश का पुतला

Blog Image
multiple image
Blog Image
multiple image

लखनऊ में आज आश्विन शुक्ल दशमी के मौके पर राजधानी में रावण दहन की परंपरा के तहत एकजुटता का संदेश दिया जाएगा। इस साल का आयोजन विशेष रूप से "दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ" एकजुटता की थीम पर आधारित होगा। ऐशबाग रामलीला मैदान में सात फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जिसमें भव्य आतिशबाजी भी होगी। श्री रामलीला समिति के पदाधिकारी हरिश्चंद्र अग्रवाल ने बताया कि रावण दहन का कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा।

रामलीला के मंचन के बाद विभिन्न स्थानों पर होगा रावण वध

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में भी रामलीला के मंचन के बाद रावण दहन की परंपरा निभाई जाएगी। शहर के प्रमुख स्थानों जैसे महानगर, डालीगंज, जानकीपुरम और तेलीबाग में भी रामलीला के बाद रावण का पुतला जलाया जाएगा। मोहल्लों और अपार्टमेंट्स में छोटे-बड़े सभी लोग इस पर्व को उत्साह के साथ मनाते हैं। बच्चों और बड़ों की टोली मिलकर रावण के पुतले का दहन करती है, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल रहता है।

अबूझ मुहूर्त: शुभ कार्यों की शुरुआत का सही समय

विजयदशमी के दिन का महत्व केवल रावण दहन तक ही सीमित नहीं है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल और पंडित धीरेन्द्र पांडेय के अनुसार, इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है, जिसमें किसी भी नए काम की शुरुआत करना शुभ माना जाता है। इस दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन भी बहुत शुभ माना गया है। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाने के साथ-साथ अस्त्र-शस्त्र का पूजन भी इस पर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है। विजय मुहूर्त इस बार 12 अक्तूबर को दिन में 1:49 बजे से 2:35 बजे तक रहेगा, जबकि अपराजिता देवी और शमी वृक्ष का पूजन अपरान्ह 1:02 बजे से 3:21 बजे तक किया जाएगा।

दशहरा मेले और रावण दहन के प्रमुख स्थल

शहर में विभिन्न स्थानों पर दशहरा मेला और रावण दहन का आयोजन होगा, जिनमें से कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

  • श्री रेलवे रामलीला व दशहरा कमेटी: वेजीटेबल ग्राउंड में विजयदशमी दशहरा उत्सव मेला, रात 9 बजे।
  • श्री मौसमगंज रामलीला समिति: डालीगंज स्थित लीला स्थल पर रावण वध और दशहरा मेला, रात 10 बजे।
  • श्री जीवन सुधार रामायणी सभा: चिनहट रामलीला समिति के मंचन में कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण का वध, दशहरा मेला, रात 10 बजे।
  • महानगर रामलीला समिति: राम कुंभकरण युद्ध, लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध और रावण दहन, रामलीला पार्क में रात 10 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ।

विजयदशमी: एकता, साहस और विजय का प्रतीक

विजयदशमी का पर्व हमारे समाज में एकता, साहस और अंधकार पर विजय का प्रतीक है। रावण दहन के माध्यम से न केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है, बल्कि समाज में फैल रही दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ भी खड़े होने का आह्वान किया जाता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें