बड़ी खबरें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में आतंकियों का मूवमेंट, सर्च ऑपरेशन जारी:अमृतसर में रात में हुए धमाके 7 घंटे पहले लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक 4 घंटे पहले भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम किए तबाह 4 घंटे पहले पाक बाजार में हाहाकार, एक दिन में 7,241 अंक टूटा 2 घंटे पहले भारत की एयरस्ट्राइक के बाद कराची-100 इंडेक्स 6.58% गिरा 2 घंटे पहले राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 26 मिनट पहले

लखनऊ में लगा सोलर और EV टेक्नोलॉजी का महाकुंभ, देश की इन बड़ी कंपनियों ने लिया हिस्सा

Blog Image

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस हफ्ते ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का गवाह बन रही है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज से शुरू हुए यूपी एनर्जी एक्सपो 2025 का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शाम 5:30 बजे करेंगे। यह एक्सपो 10 मई तक चलेगा और हरित ऊर्जा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और तकनीकी नवाचारों का केंद्र बिंदु बना रहेगा।

155 ग्रीन टेक्नोलॉजी कंपनियों ने सजाए स्टॉल

इस एक्सपो में देशभर की 155 अग्रणी कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो सौर ऊर्जा, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा संरक्षण और नवीन तकनीकों से जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित कर रही हैं। टाटा, अडानी एनर्जी, हिताची, और सहज सोलर लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियां अपनी आधुनिक तकनीकों के साथ उपस्थित हैं।

किसानों को भी होगा बड़ा फायदा

सहज सोलर लिमिटेड के एम.डी. परमित गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा बनाए गए सोलर प्लेट्स और पंप्स किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कंपनी इन उत्पादों पर 80 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है, जिससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा क्रांति आ सके।

10 थीम-आधारित सत्र, 60 से अधिक विशेषज्ञ

एक्सपो में 10 थीम आधारित सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें 60 से अधिक विशेषज्ञ वक्ता भाग लेंगे। स्टार्टअप्स, नीति निर्माता, निवेशक और शोधकर्ता यहां B2B मीटिंग्स, पैनल डिस्कशन और लाइव डेमो के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ेंगे। PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और यूपीनेडा की साझेदारी में आयोजित यह एक्सपो प्रदेश को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

रीजनल डायरेक्टर का विजन

रीजनल डायरेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने कहा, "यह एक्सपो न केवल स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को मंच देगा, बल्कि निवेश के नए अवसर भी खोलेगा। राज्य सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश को ग्रीन एनर्जी हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"

क्या खास है एक्सपो में?

  • सोलर पैनल्स और पंप्स की नई रेंज
  • ईवी चार्जिंग स्टेशन का लाइव डेमो
  • ऊर्जा संरक्षण से जुड़े स्मार्ट उपकरण
  • स्टार्टअप्स को नेटवर्किंग और निवेश के मौके
  • किसानों के लिए खास सब्सिडी वाले प्रोडक्ट्स

लखनऊ में हरित भविष्य की नींव रखता यह एक्सपो आने वाले दिनों में देशभर के राज्यों के लिए एक मॉडल बन सकता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें