बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस हफ्ते ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का गवाह बन रही है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज से शुरू हुए यूपी एनर्जी एक्सपो 2025 का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शाम 5:30 बजे करेंगे। यह एक्सपो 10 मई तक चलेगा और हरित ऊर्जा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और तकनीकी नवाचारों का केंद्र बिंदु बना रहेगा।
155 ग्रीन टेक्नोलॉजी कंपनियों ने सजाए स्टॉल
इस एक्सपो में देशभर की 155 अग्रणी कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो सौर ऊर्जा, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा संरक्षण और नवीन तकनीकों से जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित कर रही हैं। टाटा, अडानी एनर्जी, हिताची, और सहज सोलर लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियां अपनी आधुनिक तकनीकों के साथ उपस्थित हैं।
किसानों को भी होगा बड़ा फायदा
सहज सोलर लिमिटेड के एम.डी. परमित गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा बनाए गए सोलर प्लेट्स और पंप्स किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कंपनी इन उत्पादों पर 80 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है, जिससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा क्रांति आ सके।
10 थीम-आधारित सत्र, 60 से अधिक विशेषज्ञ
एक्सपो में 10 थीम आधारित सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें 60 से अधिक विशेषज्ञ वक्ता भाग लेंगे। स्टार्टअप्स, नीति निर्माता, निवेशक और शोधकर्ता यहां B2B मीटिंग्स, पैनल डिस्कशन और लाइव डेमो के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ेंगे। PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और यूपीनेडा की साझेदारी में आयोजित यह एक्सपो प्रदेश को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।
रीजनल डायरेक्टर का विजन
रीजनल डायरेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने कहा, "यह एक्सपो न केवल स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को मंच देगा, बल्कि निवेश के नए अवसर भी खोलेगा। राज्य सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश को ग्रीन एनर्जी हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"
क्या खास है एक्सपो में?
लखनऊ में हरित भविष्य की नींव रखता यह एक्सपो आने वाले दिनों में देशभर के राज्यों के लिए एक मॉडल बन सकता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 May, 2025, 2:57 pm
Author Info : Baten UP Ki