बड़ी खबरें

आतंक के खिलाफ भारत की जंग होगी मजबूत; UNSC की रिपोर्ट में TRF के जिक्र से बैकफुट पर पाकिस्तान 4 घंटे पहले भारत में 2025-26 में आर्थिक वृद्धि दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान, आईएमएफ ने कहा- स्थिर विकास को मिलेगी गति 4 घंटे पहले यूपी के बिजली कर्मियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक लगी रोक, ऊर्जा मंत्री ने आरोपों का दिया जवाब 4 घंटे पहले रूस में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप, 8.8 तीव्रता:5 मीटर ऊंची उठीं सुनामी 3 घंटे पहले भारत ने पाकिस्तान से WCL सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार 49 मिनट पहले राज्यसभा में राहुल गांधी पर बरसे जेपी नड्डा 8 मिनट पहले

एलिमिनेटर में नहीं है रिज़र्व डे! बारिश से अगर धुला मैच तो, कौन टीम होगी बाहर?

Blog Image

आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और शुक्रवार को होने जा रहा है इस सीज़न का सबसे अहम मुकाबला – एलिमिनेटर, जहां भिड़ेंगी गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI)। यह मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा और हारने वाली टीम के लिए आईपीएल 2025 का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। वहीं, जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में प्रवेश करेगी, जहां उसका मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स से होगा।

फाइनल का रास्ता – अब केवल दो जीत दूर

  • RCB पहले ही क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में जगह बना चुकी है।

  • GT और MI में से जो टीम जीतेगी, वह क्वालिफायर-2 में पंजाब से भिड़ेगी।

  • क्वालिफायर-2 की विजेता टीम 3 जून को RCB से फाइनल में भिड़ेगी।

फॉर्म में कौन? किसकी रफ्तार थमी?

  • गुजरात टाइटंस ने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अपने अंतिम दो मुकाबले हारकर तीसरे स्थान पर रही।

  • दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की फॉर्म उतार-चढ़ाव भरी रही। अंतिम तीन में से दो मुकाबले हारकर वह चौथे स्थान पर रही।

  • दोनों टीमें क्वालिफायर-1 की दौड़ में थीं, लेकिन अंतिम चरण में लड़खड़ा गईं।

क्या बारिश बदल देगी नतीजा?

मौसम को लेकर भी फैंस के बीच उत्सुकता है। तो आइए जानते हैं क्या कहता है मौसम विभाग:

  • मुल्लांपुर में बारिश की संभावना बेहद कम है।

  • मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान आसमान साफ रहने की उम्मीद है।

  • यानी फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है – राहत की बात!

अगर बारिश ने डाला खेल में व्यवधान?

अब सवाल ये है – अगर किसी वजह से मैच नहीं हो पाया, तो कौन आगे बढ़ेगा?

  • चूंकि गुजरात टाइटंस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी और

  • मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर,

  • इसलिए बारिश की स्थिति में बिना गेंद फेंके गुजरात को क्वालिफायर-2 में प्रवेश मिल जाएगा।

एलिमिनेटर के लिए नहीं है रिज़र्व डे

आईपीएल के इस सीज़न में खास बात यह है कि एलिमिनेटर मैच के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है।

  • रविवार को अहमदाबाद में क्वालिफायर-2 होना है,

  • और शेड्यूल में एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर है।

GT और MI के बीच होने वाला यह एलिमिनेटर मैच "करो या मरो" जैसा होगा।

  • गुजरात के पास अंक तालिका की बढ़त का फायदा है।

  • मुंबई को हर हाल में जीत चाहिए – क्योंकि बारिश भी उसके खिलाफ होगी।

मुल्लांपुर के मौसम ने राहत दी है, लेकिन मैदान पर कौन राहत पाएगा और कौन मायूस होगा, इसका जवाब देगा शुक्रवार की शाम का रोमांच।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें