बड़ी खबरें
भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर की गई मिसाइल स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर लखनऊ में जबरदस्त उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। एक ओर जहां लोग सड़कों पर उतरकर भारतीय सेना के जज्बे को सलाम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सिविल डिफेंस और पुलिस विभाग की ओर से ब्लैकआउट और बचाव की मॉक ड्रिल्स कराई जा रही हैं।
लखनऊ में मनाया गया जश्न, लगे भारत माता की जय के नारे
ऑपरेशन सिंदूर की खबर के बाद लखनऊ में जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं और भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद जैसे नारे गूंजने लगे। 1090 चौराहे पर विश्व हिन्दू रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने देश की सैन्य सफलता पर जश्न मनाया। वहीं अमीनाबाद में व्यापारियों ने हाथों में पोस्टर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। एक पोस्टर में लिखा गया था, "घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है। दिल्ली की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है।"
ब्लैकआउट रिहर्सल और सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल
लखनऊ पुलिस लाइन में ब्लैकआउट रिहर्सल और मॉक ड्रिल की गई। लोगों को एयर अटैक और बमबारी से बचाव की ट्रेनिंग दी गई। सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया और आग लगने की स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया कैसे दें, इसकी लाइव डेमो भी दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान बमबारी और भगदड़ का दृश्य बनाया गया। सिविल डिफेंस टीम को घायलों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और प्राथमिक उपचार देने की प्रक्रिया सिखाई गई। एम्बुलेंस और मेडिकल पोस्ट के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया।
स्कूलों और मदरसों में दी गई जागरूकता ट्रेनिंग
शहर के अलग-अलग स्कूलों और दारुल उलूम फरंगी जैसे संस्थानों में बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के उपाय बताए गए। बच्चों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए और सेना के समर्थन में उत्साह दिखाया।
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सेना की कार्रवाई का किया स्वागत
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुस्लिम समाज ने भी खुलकर समर्थन जताया। प्रमुख धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, "यह बेहद सराहनीय कदम है। पहलगाम हमले के बाद सेना ने POK पर सटीक और करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना को सलाम है।"
Baten UP Ki Desk
Published : 7 May, 2025, 1:19 pm
Author Info : Baten UP Ki