बड़ी खबरें

IPL 2024 के 63वें मैच में आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला, शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच एक दिन पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई एक दिन पहले गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और अनुवादक की निकाली भर्ती, 26 मई 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख एक दिन पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए निकाली भर्तियां, 20 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई एक दिन पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का जारी किया रिजल्ट, 87.98 फीसदी पास हुए छात्र 22 घंटे पहले लोकसभा के चौथे चरण में 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान 19 घंटे पहले चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त 19 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम 17 घंटे पहले काशी पहुंचे पीएम मोदी, मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया रोड शो 17 घंटे पहले पीएम के रोड शो में उत्साहित समर्थक, शंख और शहनाई की गूंज 15 घंटे पहले चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग 15 घंटे पहले

लखनऊ पीजीआई के ओटी में भीषण आग, एक बच्चे समेत महिला की  मौत

Blog Image

लखनऊ के पीजीआई अस्पताल के ओटी में भीषण कग्निकांड मामले में एक बच्चे सहित महिला की मौत की खबर सामने आ रही है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं।

कैसे लगी आग-

पीजीआई के निदेशक के मुताबकि आज संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के ओटी  1 मे दोपहर 12.40 पर मॉनीटर  में  स्पार्किंग के चलते आग लग गई। आग पहले work station पर और फिर ओटी  मे फैल गयी। Institute fire system तुरंत सक्रिय हुआ और hydrant system का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया। वहां मौजूद सभी मरीजो को post operative ICU में shift किया गया। 

एक बच्चे सहित महिला की मौत-

एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी ओ टी में सर्जरी चल रही थी उसको बचाया नहीं जा सका। साथ ही एक बच्चे को, जिसकी ह्रदय की सर्जरी हो रही थी, अत्यधिक धुएं के कारण वहां से निकाल कर डायलिसिस ICU में लाकर resuscitate  किया गया, किन्तु हम उसे भी बचा नहीं पाये।

ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश-
 
पीजीआई में आग लगने के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीजीआई में हुई घटना बहेद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में आग लगने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच होगी। प्रमुख सचिव को मौके पर भेजा गया है।दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतक महिला के परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। उनकी हर संभव मदद  की जाएगी।

अन्य ख़बरें