बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब सिर्फ एक ऐतिहासिक शहर नहीं रहेगा, बल्कि जल्द ही यह देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी के रूप में एक नई पहचान बनाने जा रहा है। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी "इंडिया एआई मिशन" के तहत लखनऊ को स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस करने के लिए 10,732 करोड़ रुपये की भारी-भरकम धनराशि स्वीकृत की गई है।
AI से जुड़ेगा ट्रैफिक से लेकर जमीन तक का हर डेटा
इस परियोजना के तहत, लखनऊ में हाईटेक AI आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण और निगरानी में बेमिसाल सुधार देखने को मिलेगा। इससे पहले यह सिस्टम वाराणसी में सफलतापूर्वक लागू हो चुका है। लखनऊ समेत 17 नगर निगमों और गौतम बुद्ध नगर में AI-Enabled CCTV, फेसियल रिकग्निशन, नंबर प्लेट ट्रैकिंग और SOS अलर्ट सिस्टम लगाए जाएंगे, जो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम और 112 हेल्पलाइन से जुड़े होंगे।
किसानों और युवाओं को मिल रहा भविष्य का प्रशिक्षण
AI सिटी मिशन सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर तक सीमित नहीं है। राज्य सरकार की AI प्रज्ञा योजना के तहत हर महीने 1.5 लाख युवाओं, शिक्षकों, ग्राम प्रधानों और किसानों को AI, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। खास बात यह है कि Microsoft, Google, Intel और Guvi जैसी कंपनियों से इन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट्स भी दिलवाए जा रहे हैं। किसानों को स्मार्ट सिंचाई, ड्रोन मैपिंग, कीट पहचान और डिजिटल एग्री मार्केट जैसे अत्याधुनिक AI टूल्स से परिचित कराया जा रहा है।
गवर्नेंस में AI का प्रयोग—अब विवाद नहीं, डेटा बोलेगा!
राजस्व और खनन विभागों में भी AI की घुसपैठ हो चुकी है। जमीन के आवंटन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए सैटेलाइट इमेजिंग और AI एल्गोरिदम के जरिए डिजिटल नक्शे बनाए जा रहे हैं। 25 जिलों में 57 AI आधारित खनन चेक गेट्स स्थापित किए गए हैं, जहां अवैध खनन पर अब मशीनें निगरानी रख रही हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं में भी AI की क्रांति
AI सिटी मिशन का असर चिकित्सा क्षेत्र में भी साफ दिखाई दे रहा है। फतेहपुर में भारत का पहला AI आधारित ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किया गया है, जिससे महिलाओं की जान बचाने में महत्वपूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद है।
विजन 2047 की ओर 'डिजिटल उत्तर प्रदेश'
यह कदम न सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए एक मिसाल साबित हो सकता है। विजन 2047 के तहत सरकार का लक्ष्य है कि डिजिटल इंडिया अब 'AI इंडिया' में बदले, और लखनऊ इसका पहला उदाहरण बने।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 July, 2025, 4:59 pm
Author Info : Baten UP Ki