बड़ी खबरें

DS के निष्कासित नेता प्रज्वल रेवन्ना दुष्कर्म मामले में दोषी करार; कोर्ट में फूट-फूट कर रोए 3 घंटे पहले सांसद कंगना रनौत को झटका: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, मानहानि केस रद्द करने से इनकार 3 घंटे पहले 'राज्यसभा वेल में सीआईएसएफ जवानों का आना बेहद आपत्तिजनक'; खरगे ने उपसभापति को लिखा पत्र 3 घंटे पहले मैनपुरी में भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे कार सवार 3 घंटे पहले

लखनऊ के युवा बना रहे हैं क्रिप्टो से पैसा! जानिए किस उम्र वालों की है सबसे बड़ी हिस्सेदारी?

Blog Image

यूपी की राजधानी लखनऊ सिर्फ राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र नहीं रहा, अब यह देश के तेजी से बढ़ते क्रिप्टो बाजार में भी अपनी खास पहचान बना रहा है। भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ ने देशभर में क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के मामले में आठवां स्थान हासिल किया है। इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि देश के कुल क्रिप्टो निवेश में लखनऊ की हिस्सेदारी 3 फीसदी है — जो कि किसी गैर-मेट्रो शहर के लिए उल्लेखनीय आंकड़ा है।

क्रिप्टो में ‘लखनऊ वाला जुगाड़’

रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के निवेशक सिर्फ बिटकॉइन जैसी महंगी करेंसी पर ही नहीं, बल्कि उभरती हुई व जोखिमपूर्ण क्रिप्टो में भी दमदार दांव लगा रहे हैं।

  • लार्ज-कैप करेंसी (जैसे BTC, ETH): 36.56%

  • मिड-कैप करेंसी: 35.76%

  • हाई-रिस्क करेंसी: 19.23%

  • लो-प्राइस (सस्ती) करेंसी: 8.45%

ये आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि लखनऊ के निवेशक पोर्टफोलियो में संतुलन और मुनाफे दोनों को साथ लेकर चल रहे हैं। 67.29% निवेशक फिलहाल मुनाफे में हैं।

कौन हैं लखनऊ के क्रिप्टो इन्वेस्टर्स?

रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि लखनऊ में 72% क्रिप्टो निवेशक 35 वर्ष से कम उम्र के हैं

  • 26-35 आयु वर्ग: 44.4%

  • 18-25 आयु वर्ग: 27.3%

  • महिलाओं की भागीदारी: 12%

इससे यह साफ है कि डिजिटल फाइनेंस की इस नई दुनिया में सबसे ज्यादा दिलचस्पी युवा वर्ग दिखा रहा है, जो जोखिम को समझते हुए स्मार्ट निवेश की ओर बढ़ रहा है।

लखनऊ की टॉप 5 पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी

  1. बिटकॉइन (BTC): 6.5%

  2. डॉगकॉइन (DOGE): 6.49%

  3. एथेरियम (ETH): 5.2%

  4. शीबा इनु (SHIB): 4.7%

  5. PEPE: 2%

इन आंकड़ों से ये समझा जा सकता है कि लखनऊ के निवेशक लोकप्रिय मेम टोकन से लेकर परंपरागत क्रिप्टो तक में दिलचस्पी रखते हैं

भविष्य की तस्वीर क्या कहती है?

विशेषज्ञों के मुताबिक, लखनऊ का क्रिप्टो इकोसिस्टम तेजी से प्रोफेशनल और विविध हो रहा है। युवाओं की भागीदारी, पोर्टफोलियो का संतुलन, और टेक-सैवी निवेश सोच इस शहर को जल्द ही टॉप 5 में ला सकती है।लखनऊ अब सिर्फ नवाबी शहर नहीं, बल्कि ‘क्रिप्टो नवाबों’ का भी गढ़ बनता जा रहा है। जिस रफ्तार से यहां डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी और निवेश संस्कृति बढ़ रही है, वो आने वाले वक्त में इसे भारत के बड़े क्रिप्टो हब में बदल सकती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें