बड़ी खबरें

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर यूपी के भाजपा अध्यक्ष बोले- अपराधियों में जाति तलाश रहा विपक्ष, जनता को पीएम पर भरोसा 19 घंटे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की आपत्तियों का परीक्षण शुरू, फिजिकल टेस्ट और कटऑफ को लेकर भी आया अपडेट 19 घंटे पहले यूपी में कम से कम दो लेन चौड़ा होगा प्रदेश का हर स्टेट हाइवे, पीडब्लूडी की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश 19 घंटे पहले स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में लखनऊ के साइंटिस्ट का नाम, लखनऊ विश्वविद्यालय के फिजिक्स और केमिस्ट्री के 5 प्रोफेसर ने बनाई जगह 19 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के बीफॉर्मा में 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, CUET की मेरिट से मिलेगा दाखिले का अवसर 19 घंटे पहले भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पांचवीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, चीन को 1-0 से दी मात 19 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर के 33 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को मिलेगी उम्र में छूट 19 घंटे पहले इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में 198 वैकेंसी, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट, मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन 19 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े 11 घंटे पहले

देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में चौथे स्थान पर IIM लखनऊ, एक साल में 17 पायदान की बढ़त

Blog Image

IIM लखनऊ ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रतिष्ठित फाइनेंशियल टाइम्स की मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2024 रैंकिंग में IIM लखनऊ को वर्ल्डवाइड 55वीं रैंक प्राप्त हुई है। खास बात यह है कि भारत के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में IIM लखनऊ चौथे स्थान पर है। यानी, देश में सिर्फ तीन अन्य संस्थान IIM लखनऊ से बेहतर रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं। इन संस्थानों में एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च (SPJIMR), IIM अहमदाबाद और IIM बैंगलोर शामिल हैं।

20 मानकों पर हुआ मूल्यांकन-

फाइनेंशियल टाइम्स की ग्लोबल रैंकिंग में विभिन्न श्रेणियों के 20 मानकों पर संस्थानों का मूल्यांकन किया जाता है। इनमें करियर प्रगति, विविधता मेट्रिक्स, अंतरराष्ट्रीय अवसर और प्रोग्राम असेसमेंट जैसे महत्वपूर्ण मानक शामिल हैं। इस रैंकिंग में पूर्व छात्रों के फीडबैक के साथ-साथ बिजनेस स्कूल द्वारा दी गई सांख्यिकीय जानकारी का भी उपयोग किया जाता है।

एक साल में 17 स्थानों का सुधार-

पिछले साल, यानी फाइनेंशियल टाइम्स 2023 की रैंकिंग में IIM लखनऊ को 72वां स्थान मिला था। केवल एक वर्ष के भीतर संस्थान ने 17 स्थानों की छलांग लगाई है, जो इसकी बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा और मजबूत शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है।

देश के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों की रैंकिंग-

संस्थान भारतीय रैंक     वैश्विक          रैंक
SPJIMR         1           35
IIM अहमदाबाद          2          39
IIM बैंगलोर          3          41
IIM लखनऊ          4          55
IIM कोलकाता          5          56

 

IIM लखनऊ की यह छलांग न केवल संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रदर्शित करती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें