बड़ी खबरें

'स्वर्ण मंदिर में तैनात नहीं की गई थी एयर डिफेंस गन', भारतीय सेना ने दी जानकारी एक दिन पहले वक्फ कानून पर कल फिर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम राहत के लिए मजबूत मामला पेश करने की जरूरत एक दिन पहले कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत:बेंगलुरु में 500 घर डूबे एक दिन पहले BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL 2025 का फाइनल एक दिन पहले

सलमान खान शुरू कर रहे हैं नया बिजनेस?

Blog Image

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता.. यानी सलमान खान जल्द ही फिल्मों के साथ ही एक नए बिजनेस में भी हाथ आजमाते नजर आएंगे। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सलमान खान जल्द ही अपना होटल शुरू करने वाले हैं।  

समुद्र किनारे होगा 19 फ्लोर का होटल- जानकारी के मुताबिक सलमान खान का बनने वाला होटल मुंबई के एक प्रमुख स्थान पर होगा। बताया जा रहा है कि ये होटल मुंबई में कार्टर रोड पर समुद्र के किनारे होगा जो 19 मंजिर का होगा। इसके लिए बीएमसी ने मंजूरी भी दे दी है। जिस जमीन पर होटल बनने वाला है वो जगह सलमान खान की मां सलमा खान के नाम पर है। पहले यह जमीन स्टारलेट सीएचएस आवासीय भवन का हिस्सा थी, जिसे सलमान खान के परिवार ने खरीदा था। पहले स्टारलेट सीएचएस का जीर्णोद्धार कर एक आवासीय परिसर के रूप में विकसित करने की योजना थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि प्लान बदल दिया गया है। नए प्लान के मुताबिक अब इस जमीन पर भव्य होटल बनाया जाएगा।

आर्किटेक्ट सप्रे एंड एसोसिएट्स ने बनाया नया प्लान- जानकारी के मुताबिक सलमान खान के बनने वाले होटल को मुंबई के नए आर्किटेक्ट सप्रे एंड एसोसिएट्स डेवलपमेंट कंट्रोल एंड प्रमोशन रेगुलेशन ने इस नई इमारत की योजना बनाई है। ये बिल्डिंग 69.90 मीटर ऊंची होगी, जो एक व्यावसायिक बिल्डिंग होगी। इस बिल्डिंग की 19 मंजिलों में से पहली और दूसरी मंजिल पर कैफे और रेस्टोरेंट बनाने की योजना है। इसके साथ बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर जिम और स्वीमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव है। चौथी मंजिल सर्विस फ्लोर होगी, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल पर कन्वेशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके साथ ही बिल्डिंग की 7वीं से 19वीं मंजिल को होटल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें