बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 17 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 17 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 17 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 17 घंटे पहले

55 कट के बाद ‘उदयपुर फाइल्स’ को मिली हरी झंडी! जानिए क्यों मचा था हंगामा

Blog Image

विवादों में घिरी फिल्म “उदयपुर फाइल्स” को आखिरकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय से रिलीज की मंजूरी मिल गई है। अब यह फिल्म 8 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता अमित जानी ने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए दर्शकों से अपील की कि वे फिल्म को देखकर स्वयं तय करें कि यह कितनी संतुलित है।

क्या था मामला?

'उदयपुर फाइल्स' फिल्म 2022 के कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। शुरुआत में फिल्म को 11 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन धार्मिक संगठनों और एक आरोपी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। आरोप था कि यह फिल्म एक धार्मिक समुदाय विशेष को बदनाम करती है और इससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

कोर्ट से सेंसर बोर्ड तक

दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया। इसके बाद सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6 के तहत एक विशेष समिति का गठन हुआ, जिसने फिल्म की समीक्षा करते हुए 55 कट लगाने की सिफारिश की। निर्माता इन संशोधनों को मान गए और फिल्म को संशोधित रूप में पेश किया गया।

मिली मंजूरी, खारिज हुई याचिकाएं

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि CBFC ने तय नियमों के तहत फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है और निर्माता ने अतिरिक्त कट भी स्वीकार किए हैं। मंत्रालय ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का कोई ठोस आधार नहीं है, इसलिए पुनरीक्षण याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है।

फिल्म में कौन-कौन?

उदयपुर फाइल्स’ में मशहूर अभिनेता विजय राज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एक साधारण दर्जी कन्हैयालाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसे सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से दुकान में ही बेरहमी से मार दिया गया था। इस संवेदनशील विषय को लेकर फिल्म की स्क्रिप्ट और प्रेजेंटेशन पर खास ध्यान दिया गया है।

निर्माता का बयान

निर्माता अमित जानी ने कहा,

“हमने फिल्म को यथासंभव संवेदनशील और संतुलित तरीके से बनाया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं है, बल्कि एक सच्ची घटना को जनमानस के सामने लाना है।”

अब क्या?

अब जब सभी कानूनी बाधाएं पार हो चुकी हैं और सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल गई है, तो “उदयपुर फाइल्स” 8 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है।

'उदयपुर फाइल्स' क्या बदलेगी सोच का नजरिया?

क्या यह फिल्म अपने सामाजिक और संवेदनशील विषय के चलते कोई नई बहस छेड़ेगी या फिर अपने फैक्ट्स और प्रेजेंटेशन के कारण लोगों का नजरिया बदलने में सफल होगी — यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें