बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे एक घंटा पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए एक घंटा पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट एक घंटा पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक घंटा पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 8 मिनट पहले

इन दिग्गज अभिनेताओं ने बॉलीवुड में काम करने के साथ साथ किया ये काम...

Blog Image

वैसे तो हम आपके लिए हर दिन ही कुछ नया लाते हैं लेकिन आज हम आपके लिए बॉलीवुड की दुनिया में छुपे कुछ ऐसे सच लेकर आएं हैं जिनके बारें में आप जानकर कभी भूल नहीं पाएंगे। हम सभी को लगता हैं कि बॉलीवुड के कई सितारे अपना सारा टाइम अपनी बॉडी को फिट एंड फाइन रखने में या फिर शूटिंग में बीता देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। बॉलीवुड में कई दिग्गज एक्टर्स हैं जिन्होंने एक्टिंग करने के साथ ही साथ किताबें भी लिखी हैं। 

तो आइये जानतें हैं... 

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ 'द किस ऑफ लाइफ' ( The Kiss of Life) नाम की बुक लिखी है। इस किताब में उन्होंने अपने बेटे अयान के कैंसर के बारे में विस्तार से लिखा है। इस बुक में इमरान ने लिखा कि कैसे जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे उनके बेटे ने कड़े संघर्ष के बाद इस खतरनाक बीमारी को हराने में कामयाबी पाई। 

वहीं बरसात मूवी से हिट हुई ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में आने के बाद एक किताब लिखी थी जिसका नाम 'मिसेज फनीबोन्स' (Mrs Funnybones) है। इस किताब के सहारे ट्विंकल ने अपनी पर्सनल और पब्लिक लाइफ के बारे में लिखा हैं। करियर के दौरान के अनुभवों को साझा किया है। 

अब बात करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी जिन्होंने अमीर खान सरफरोश मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इसके बाद भी इन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किये। जिसके बाद उन्होंने पर अपने संघर्षों को लेकर  2017 में एक किताब लिखी जिसका नाम 'एन ऑर्डिनेरी लाइफ : ए मेमोइर' (An Ordinary Life-A Memoir) है। 

करण जौहर जिसके बारे में सभी जानतें हैं कि उन्होंने शादी नहीं की है, और वह इस बारें अक्सर पब्लिक लाइफ में बात करने से बचते हैं लेकिन उन्होंने भी अपनी किताब 'द अनसूटेबल बॉय' (The Unsuitable Boy) के सहारे कई ऐसे मुद्दों के बारे में लिखा है जिन पर इस किताब में उन्होंने अपने सेक्शुएल ओरिएंटेशन से लेकर फिल्मों, सेलेब्स के साथ दोस्ती, फिल्ममेकिंग के किस्से जैसे कई टॉपिक्स पर राय दी है.

इन सब के साथ ही आयुष्मान खुराना भी बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी संघर्ष किये हैं। जिसकी कहानी उन्होंने अपनी  'क्रैकिंग द कोड' (Cracking the Code) नाम की किताब में बताई है। 

करीना कपूर खान जिनको बॉलीवुड में बेबो के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने भी  'द स्टाइल डायरी ऑफ बॉलीवुड डीवा' (The Style Diary of a Bollywood Diva) के नाम से एक किताब लिखी है इस बुक में करीना ने अपनी जिंदगी और फिलोसॉफी के बारे में बात की साथ ही उन्होंने किताब में कपूर खानदान की बेटी से बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस के तौर पर अपनी यात्रा को भी साझा किया है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें