बड़ी खबरें
बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध से भरी जरूर है, लेकिन यहां टिकना उतना ही मुश्किल भी है, खासकर तब जब आपके पास कोई फिल्मी बैकग्राउंड न हो। फिर भी कुछ चेहरों ने अपने टैलेंट, मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर इस इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेज़ के बारे में, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया और बन गईं सुपरस्टार।
अनीत पड्डा – फिल्म ‘सैयारा’ से बनीं सबकी फेवरेट
हाल ही में रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म के जरिए अनीत पड्डा ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा। दिलचस्प बात यह है कि अनीत का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। इससे पहले वह काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आ चुकी हैं, लेकिन ‘सैयारा’ ने उन्हें एक नई पहचान दी है। उनकी खूबसूरती, नैचुरल एक्टिंग और स्क्रीन प्रजेंस ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया है।
कृति सेनन – ‘हीरोपंति’ से मिली पहचान
कृति सेनन ने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंति’ से डेब्यू किया था। न तो कृति का कोई गॉडफादर था और न ही कोई फिल्मी रिश्तेदार, फिर भी उन्होंने अपने शानदार अभिनय और आकर्षक व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीत लिया। आज कृति ‘बरेली की बर्फी’, ‘मिमी’ और ‘लुका छुपी’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं और बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।
दीपिका पादुकोण – 'ओम शांति ओम' से मिली सुपरस्टारडम
दीपिका पादुकोण का डेब्यू किसी सपने से कम नहीं था। 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में उन्होंने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दीपिका रातोंरात स्टार बन गईं। हालांकि उनके पिता प्रकाश पादुकोण एक मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, लेकिन फिल्मों से उनका कोई नाता नहीं था। दीपिका ने अपनी मेहनत, अभिनय क्षमता और आत्मविश्वास से न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड तक में अपना नाम रोशन किया।
दिशा पाटनी – 'एम एस धोनी' में छा गईं
दिशा पाटनी ने 2016 में आई बायोपिक ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं और अपनी मासूमियत और खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया। दिशा का भी फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं है। फिर भी ‘बागी 2’, ‘भारत’, और ‘मलंग’ जैसी फिल्मों में वह अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं।
इन एक्ट्रेसेज़ की कहानियां यह साबित करती हैं कि अगर टैलेंट, मेहनत और लगन हो, तो बॉलीवुड में बिना किसी बैकग्राउंड के भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है। आज ये चेहरे ना सिर्फ सुपरस्टार हैं, बल्कि हर स्ट्रगलर के लिए एक प्रेरणा भी हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 July, 2025, 7:38 pm
Author Info : Baten UP Ki