बड़ी खबरें
रिलीज के पहले से ही विवादों में रही फिल्म आदिपुरुष पर विरोध के बादल थमते नहीं नज़र आ रहे हैं। रिलीज के बाद लोगों के विरोध को देखते हुए मेकर्स ने कुछ डायलाग भी बदल डाले, लेकिन जनविरोध है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज जनता के बाद अब एक्टर्स भी फिल्म के विरोध में उतर आए हैं। रामानंद सागर के हिट शो रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल, लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी और सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिक चिखलिया के बाद अब महाराभारत शो के युधिष्ठिर यानी गजेंद्र चौहान ने भी फिल्म पर अपनी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मूवी को भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है।
सोशल मीडिया के डॉयलाग उठाकर फिल्म में जोड़े-
महाराभारत शो के युधिष्ठिर यानी गजेंद्र चौहान ने कहा कि मनोज मुंतशिर कोई डॉयलाग राइटर नहीं बल्कि एक गीतकार हैं। वास्तव में संवाद लिखने की उनको कोई नॉलेज ही नहीं है। उसने सोशल मीडिया पर लिखे जाने वाले डायलॉग को उठाकर आदिपुरुष फिल्म में डाल दिए हैं। उन्होंने कहा कि इतनी आलोचना होने के बाद भी उसका अहंकार जा नहीं रहा है। यह किसी कलाकार के लिए अच्छी बात नहीं है।
फिल्म आदिपुरुष का विवादों से है पुराना नाता-
आपको बता दें कि आदिपुरुष फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है, इसमें अभिनेता प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान ने अहम भूमिका निभाई है। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है। फिल्म के रिलीज होने से काफी पहले ही रावण के लुक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था जिसके बाद रावण के लुक में फिल्म मेकर्स ने बदलाव किए। इसके बाद फिल्म को रिलीज किया गया है। फिल्म के रिलीज होते ही लोगों ने फिल्म पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। अधिकतर लोग फिल्म के पात्रों, ग्राफिक्स और डायलॉग को लेकर सवाल उठा रहे हैं। फिल्म पर डायलॉग चोरी का आरोप भी लगाया गया। फिल्म के संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर पर फिल्म में हनुमान जी के संवाद चोरी का आरोप लगा। जिसके बाद फिल्म के डायलॉग में कुछ बदलाव भी किए गए उसके बाद भी फिल्म का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 June, 2023, 3:10 pm
Author Info : Baten UP Ki