बड़ी खबरें

पीएम मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक आज, 'विकसित भारत@2047' पर होगा फोकस एक घंटा पहले सुदर्शन एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का हाल में परीक्षण सफल, अभ्यास के दौरान सिस्टम ने लड़ाकू विमानों के 80 फीसदी पैकेज को मार गिराया एक घंटा पहले सीएम योगी की दिल्ली में आज पीएम से होगी मुलाकात, सौंपेंगे लोकसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट एक घंटा पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 37 नए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए प्रोन्नति के आदेश एक घंटा पहले लखनऊ में तैयार हो रहा सीनियर केयर सेंटर, बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी, योगा और हेल्थ फिटनेस फैसिलिटी, लीगल सुविधाएं भी उपलब्ध एक घंटा पहले लखनऊ में 28 जुलाई को लगेगा मेगा लिंब शिविर, एक हजार दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देने के लिए किया जाएगा चिन्हित एक घंटा पहले पेरिस ओलिंपिक में आज से शुरू होगी मेडल की रेस, 8 खेलों के 22 होंगे मेडल इवेंट, 4 भारतीय शूटर्स पर नजरें एक घंटा पहले भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, सूर्या की कप्तानी और गंभीर के कोचिंग में पहला दौरा एक घंटा पहले NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, 61 टॉपर्स से घटकर हुए 17, 4.2 लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदली एक घंटा पहले एसबीआई ने ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) और क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, एज लिमिट 30 वर्ष, सैलरी 85 हजार से ज्यादा एक घंटा पहले

दुनिया के केंद्रीय बैंक क्यों बढ़ा रहे हैं सोने का भंडार? जानिए कितना सोना है भारत के पास

Blog Image

एक ऐसी चमकती हुई धातु जिसका आकर्षण सबसे ज्यादा महिलाओं में देखा जाता है जो, बेसकीमती है वह धातु सोना है। सोना पूरी दुनिया पर अपनी धाक जमा रहा है। इसीलिए दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की सोने को लेकर दीवानगी बढ़ रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार 2024 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच दुनियाभर में सोने की मांग सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़ी है। यह गोल्ड डिमांड के लिहाज से 2016 के बाद सबसे मजबूत पहली तिमाही है। भू-राजनीतिक तनाव के साथ महंगाई और मंदी जैसे खतरों की वजह से सोना केंद्रीय बैंकों की पसंद बन गया है।

क्यों बढ़ रही है सोने की खरीद?

 वैश्विक परिस्थितियां लगातार तेजी से बदल रही हैं जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ इजरायल का अरब देशों से तनाव शामिल है। इससे वैश्विक मंदी तक की आशंका जताई जाने लगी। यही वजह है कि केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीद बढ़ा रहे हैं, ताकि किसी भी बड़े आर्थिक संकट का मुकाबला कर सकें।

महंगाई में कारगर है सोना-

गोल्ड को मुद्रास्फीति के खिलाफ  लड़ने में सहायक होता है।  अगर रिजर्व बैंकों के पास ज्यादा गोल्ड रिजर्व रहेगा, तो वे महंगाई के खिलाफ ज्यादा बेहतर तरीके से रणनीति बना सकेंगे। गोल्ड के साथ डिफॉल्ट जैसा कोई जोखिम भी नहीं जुड़ा होता। उलटे वक्त के साथ इसकी वैल्यू हमेशा से बढ़ती आई है।

डॉलर पर निर्भरता में कमी करने की कोशिश -

डॉलर हमेशा से दुनिया की अर्थव्यवस्था को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाता आ रहा है। इसीलिए  सोने के बाद दूसरी ग्लोबल करेंसी तक कहा गया। लेकिन, अमेरिका के साथ खट्टे-मीठे रिश्ते के चलते अब दुनियाभर के देश डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहे हैं। कई देशों ने तो एकदूसरे की करेंसी में व्यापार भी शुरू कर दिया।

भारत ने बढ़ाया गोल्ड रिजर्व-

भारत की बात करें, तो रिजर्व बैंक का गोल्ड रिजर्व अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। भारत के रिजर्व बैंक ने अपनी गोल्ड होल्डिंग को 5 टन बढ़ाया है। अप्रैल की शुरुआत में RBI के पास 822.1 टन गोल्ड था। आपको बता दें कि मार्च में सेंट्रल बैंक ऑफ तुर्किये सोने का सबसे बड़ा खरीदार रहा। उसने अपने गोल्ड रिजर्व में 14 टन का इजाफा किया है।  वहीं, पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने भी अपने गोल्ड रिजर्व में 5 टन और जोड़ा है। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना का गोल्ड रिजर्व 2,250 टन के पार पहुंच चुका है।

आइए अब जानते हैं टॉप 10 देशों के बारे में जहां सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व है। आंकड़े वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के डाटा पर आधारित हैं।

1-यूएसए

इस सूची में पहले स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका है। अमेरिका के पास गोल्ड का 8,133.46 टन रिजर्व है। इस गोल्ड की वैल्यू 543,499.37 मिलियन डॉलर है। यह रकम भारतीय करेंसी में 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी।

2-जर्मनी

दूसरे स्थान पर जर्मनी है। इस देश के पास 3,352.65 टन गोल्ड रिजर्व है। इस गोल्ड की टोटल वैल्यू 224,032.81 मिलियन डॉलर है।

3-इटली

इटली के पास 2,451.84 टन का गोल्ड रिजर्व है। इटली के पास मौजूद गोल्ड की टोटल वैल्यू 163,838.19 मिलियन डॉलर है.

4-फ्रांस
 फ्रांस के पास 2,436.88 टन गोल्ड है। इस गोल्ड की वैल्यू 162,844.72 मिलियन डॉलर है।

5-रूस

रूस के पास 2,332.74 टन गोल्ड है. इस गोल्ड रिजर्व की वैल्यू 155,880.00 मिलियन डॉलर है। 

6-चीन

छठे स्थान पर चीन है जहां दुनिया का सबसे ज्यादा सोना निकलता है। इसका गोल्ड रिजर्व 2,235.39 टन है। इस गोल्ड की वैल्यू 149,374.61 मिलियन डॉलर है। 

7-स्विट्जरलैंड

सातवें स्थान पर स्विट्जरलैंड है. इसके पास 1,040.00 टन गोल्ड है। इस गोल्ड की वैल्यू 62,543.91 मिलियन डॉलर है.

8-जापान

इस एशियाई देश के पास 845.97 टन गोल्ड है जिसकी टोटल वैल्यू 56,530.15 मिलियन डॉलर है। 

9-भारत

भारत नौंवे स्थान पर है यहां गोल्ड को बहुत महत्व दिया जाता है। भारत के पास 803.58 टन का गोल्ड रिजर्व है। इस गोल्ड की वैल्यू 53,697.34 मिलियन डॉलर है।

10-नीदरलैंड्स-

नीदरलैंड्स के पास 612.45 टन का गोल्ड रिजर्व है। इस गोल्ड रिजर्व की वैल्यू 40,925.77 मिलियन डॉलर है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें