बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया:दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज 25 मिनट पहले संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी:संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल 22 मिनट पहले IPL मेगा ऑक्शन में 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च:ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल के वैभव सबसे युवा 21 मिनट पहले संविधान में नहीं था सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द:चुपके से जोड़ा; लखनऊ में सीएम योगी बोले- UP में लगेगा सत्र; बताया जाएगा अनुच्छेद का निचोड़ 19 मिनट पहले लखनऊ में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचीं राज्यपाल:नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में ब्यॉज-गर्ल्स लगाएंगे दौड़; खिलाड़ियों में उत्साह 18 मिनट पहले कोहरे के चलते लखनऊ 27 घंटे लेट पहुंची ट्रेन, 8 फ्लाइट्स भी घंटों लेट, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार 17 मिनट पहले यूपी में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए गुड न्यूज, जल्द आ सकती है वेकेंसी, निकायों से मांगा गया ब्योरा 17 मिनट पहले PAN कार्ड में लगेगा QR कोड, फ्री में होगा अपग्रेड, कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को मिलेगा 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' 17 मिनट पहले

NCR की तर्ज पर बनेगा SCR,लखनऊ, कानपुर बनेंगे मेगा सिटी

Blog Image

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR की तर्ज पर लखनऊ के करीब के 7 जिलों की जमीन को मिलाते हुए राज्य राजधानी क्षेत्र यानी SCR बनाया जाएगा । इसी के साथ राजधानी लखनऊ और कानपुर के बीच में औद्योगिक व आवासीय क्षेत्र बनाए जाएंगे। लखनऊ कानपुर कॉरिडोर को केंद्र बनाते हुए प्रदेश सरकार विकास के काम कराएगी । एससीआर का प्राथमिक नोड भी कानपुर को बनाया जाएगा सबसे पहले कानपुर को इसमें शामिल करते हुए वहां विकास के कामों की शुरुआत की जाएगी । एनसीआर की तर्ज पर विकसित होने वाले एससीआर में किसी भी तरह के निर्माण की अनुमति के लिए अलग से प्राधिकरण ही बनाया जाएगा। 

SCR में 7 जिले होंगे शामिल-
लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब के मुताबिक SCR में  लखनऊ के अलावा कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई जिलों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद एससीआर की कुल आबादी 2. 9 करोड़ हो जाएगी जबकि इसका क्षेत्रफल 34000 वर्ग किलोमीटर होगा। लखनऊ और कानपुर को एससीआर के तहत मेगा सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इन दोनों शहरों की कुल आबादी 72 लाख है जोकि प्रदेश की 12 . 5 फ़ीसदी है। राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल मार्ग व डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, अंतरराष्ट्रीय घरेलू हवाई अड्डे की मौजूदगी के साथ इन दोनों शहरों को मेगा सिटी के रूप में विकसित किए जाने पर, आबादी का दबाव एनसीआर में कम होगा। इसके साथ ही साथ राज्य में विकास का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा साथ ही रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी।

अन्य ख़बरें