बड़ी खबरें

आरटीआई अनुदेशक भर्ती का परिणाम न घोषित होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश, UPSSSC ऑफिस का किया घेराव 17 घंटे पहले राहुल गांधी मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा- चार हफ्तों में दोहरी नागरिकता पर दें जानकारी, 21 अप्रैल को होगी सुनवाई 17 घंटे पहले लोकसभा से वित्त विधेयक 2025 पारित, वित्त मंत्री सीतारमण ने करदाताओं को राहत देने वाला बताया 13 घंटे पहले

महज 8 महीनों में पकड़ी गई 1.88 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी! 72 हजार से ज्यादा मामलों में हुईं 132 गिरफ्तारियां

Blog Image

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने 1.88 लाख करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी का पता लगाया। इस दौरान आईटीसी धोखाधड़ी के 72,393 मामलों सहित 132 गिरफ्तारियां हुईं और 20,128 करोड़ रुपये की वसूली की गई।

पिछले वर्षों की तुलना में अधिक मामले

वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 20,582 मामलों में 2.30 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई, जिसमें 31,758 करोड़ रुपये की वसूली हुई और 223 लोगों की गिरफ्तारी हुई।

  • 2022-23: 1.32 लाख करोड़ रुपये की चोरी
  • 2021-22: 73,238 करोड़ रुपये की चोरी

जीएसटी स्लैब और विशेष दरें

वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के चार मुख्य स्लैब हैं:

  • 5%, 12%, 18%, और 28%
    इसके अलावा सोने, चांदी और आभूषणों पर क्रमश: 3%, 1.5%, और 0.25% की विशेष दरें लागू होती हैं।

फर्जी पंजीकरण के खिलाफ विशेष अभियान

केंद्रीय और राज्य जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी पंजीकरण के खिलाफ दो विशेष अभियान चलाए:

  • पहला अभियान (मई-अगस्त 2023):

    • 21,808 गैर-मौजूद जीएसटीआईएन पाए गए
    • 24,357 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई
    • 8 गिरफ्तारियां हुईं
  • दूसरा अभियान (अगस्त-अक्टूबर 2024):

    • 68,393 गैर-मौजूद जीएसटीआईएन पकड़े गए
    • 25,346 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा
    • 19 लोगों की गिरफ्तारी

कर चोरी रोकने की दिशा में उठाए गए कदम

सरकार ने फर्जी पंजीकरण और कर चोरी की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए हैं। भविष्य में और भी कड़े अभियान चलाए जाने की उम्मीद है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें