बड़ी खबरें
वाराणसी में आज CM योगी ने नीतीश कुमार और विपक्ष की महाबैठक पर जमकर निशाना साधा, योगी ने कहा कि मोदी जी जहां भारत को आगे बढ़ा रहे हैं वहीं विपक्ष उनको गिराने के लिए एक हो रहा है। सीएम योगी आज वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए जिसके बाद रोहनियां जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। योगी ने विपक्ष को आड़े हांथों लिया और कहा विपक्ष पीएम मोदी के खिलाफ लामबंद हो रहा है जिनकी बोलचाल नहीं थी वो अब मोर्चा बना रहे हैं। सभी कांग्रेस के साथ मिलकर देश के खिलाफ षड़यंत्र में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए ठीक नहीं होगा।
योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ-
जनसभा में सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, कि देश सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन से आगे बढ़ता है। पीएम मोदी का विदेश में भव्य स्वागत हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति, संसद और नागरिकों ने जो स्वागत किया उससे 140 करोड़ भारतीयों का दुनिया में गौरव बढ़ा है। योगी ने कहा, कि पीएम मोदी ने सुशासन का मॉडल दुनिया में पेश किया है। इसके चलते आज जिस देश में जाते हैं उसका सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी को मिल रहा है। उनके पहुंचने से आज दुनिया उसके लिए अभिभूत है। इसके साथ ही योगी ने कहा कि आज वाराणसी में यातायात की सेवाएं, वायु सेवा, जलसेवा और सड़क सेवा के साथ रेल सेवा कई गुना बढ़ी है। हाईवे का जाल बिछ गया है। कोई कहीं से कभी काशी आ सकता है। वाराणसी से प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ समेत कई बड़े शहर फोरलेन से जुड चुके हैं। ये सब पीएम मोदी और डबल इंजन की सरकार के चलते संभव हो सका है।
2024 में हर जगह खिलाएंगे कमल -
सीएम योगी ने कहा, आज हम पीएम मोदी का आभार जताने में जुटे हैं। हम कहते हैं कि पीएम मोदी आगे बढ़िए हम काशी के वासी आपके साथ हैं। 2024 में हर जगह कमल खिलाएंगे। इसके साथ ही योगी ने कहा कि अभी हालही में G-20 समूह देशों से आए लोग काशी के सौंदर्य को देखकर अभिभूत थे। ये सब प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के चलते संभव हो पाया है।
काशी के सांसद भारत का विकास और सम्मान बढ़ा रहे हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 26 June, 2023, 8:24 pm
Author Info : Baten UP Ki