बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

कहां बना यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट

Blog Image

चित्रकूट उत्तर प्रदेश के सबसे शानदार शहरों में से एक है। यहां घूमने और देखने के लिए काफी कुछ है। ऐसे में सरकार ने यहाँ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट की देवांगना पहाड़ियों पर यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जोकि हाल ही में बनकर तैयार होने वाला है। बताया जा रहा है कि इसे बनाने में लगभग 146 करोड़ रुपये का खर्च आया है। सबसे बड़ी बात कि ये बुंदेलखंड का पहला वर्किंग एयरपोर्ट होगा। इस हवाई अड्डे की सुंदरता देश के किसी भी एयरपोर्ट की सुंदरता को पीछे छोड़ देगी। एयरपोर्ट का रनवे 1475 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा है। टर्मिनल, एप्रन, एयर ट्रैफिक, कंट्रोल भवन और कार पार्किंग की सुविधा भी यहाँ पर मौजूद है। साथ ही चित्रकूट एयरपोर्ट को प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर व खजुराहो हवाई अड्डों से सीधे जोड़ने की तैयारी भी कर ली गयी है। यह एयरपोर्ट पूरी तरह से भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अंतर्गत आएगा। इस एयर पोर्ट पर 20 सीटों वाले प्लेन को ही उड़ान की इजाजत होगी।

क्या होते हैं टेबलटॉप एयरपोर्ट्स- जैसा की इनका नाम है टेबलटॉप एयरपोर्ट, वैसे ही ये बिल्कुल किसी टेबल की तरह ही होता है। यानी बीच में रनवे और दोनो तरफ गहरी खाई रहती है। जब आप इन्हें ऊपर से देखेंगे तो ये बिल्कुल किसी टेबल के टॉप जैसे लगते हैं। टेबलटॉप एयरपोर्ट आम एयरपोर्ट से बेहद अलग होते हैं। जैसे कि इनके आकार और रनवे की लंबाई की बात करें तो इनका आकार और रनवे की लंबाई दोनों ही आम हवाईअड्डों से छोटा होता है। रनवे की लंबाई छोटी होने के कारण पायलटों के लिए टेकऑफ़ और लैंडिंग ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाती है। स्थान की बात करें तो ये सिर्फ वहीं बनाए जाते हैं जहां पहाड़ या कोई पठार हो इसलिए आम एयरपोर्ट्स की तुलना में इनतक पहुंचना और इन्हें संचालित करना ज्यादा मुश्किल होता है। और पहाड़ों या पठारों में बने होने के कारण ये हवाईअड्डे अक्सर ज्यादा चरम मौसम की स्थिति के अधीन होते हैं, जैसे तेज हवाएं या भारी बारिश। और इसकी वजह से भी पायलटों के लिए लैंडिंग और टेकऑफ़ काफी चुनौतीपूर्ण बन जाता है।
कुल मिलाकर, टेबल टॉप हवाई अड्डों को सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण और अनुभव की जरूरत होती है, ये आम पायलटों द्वारा संचालित नहीं किया जा सकता। 
देशों में हैं टेबलटॉप एयरपोर्ट्स- दुनिया में इस तरह के एयरपोर्ट केवल चार देशों में ही हैं इनमें अमेरिका, नेपाल, नीदरलैड और भारत जैसे देश शामिल है। नेपाल का ताल्‍चा एयरपोर्ट, तेंजिंग एयरपोर्ट, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, तुमलिंग्‍तान एयरपोर्ट भी टेबलटॉप एयरपोर्ट हैं। नीदरलैड में कैरेबियना द्वीप पर बना जुआनचो एयरपोर्ट भी एक टेबलटॉप एयरपोर्ट है। इसके अलावा अमेरिका में केलीफॉर्निया का केटलीना एयरपोर्ट, एरिजोना का सेडोना एयरपोट, पश्चिमी वर्जीनिया का यीगर एयरपोर्ट भी इसी तरह के टेबलटॉप एयरपोर्ट हैं। वहीँ भारत की बात करें तो ऐसे एयरपोर्ट भारत के लेंगपुई (मिजोरम), शिमला और कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), पाक्योंग (सिक्किम), मंगलुरु (कर्नाटक), कोझिकोड और कन्नूर (केरल) में मौजूद हैं।

 

 

 

अन्य ख़बरें