बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे को जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहती है। यूपी सरकार ने निर्माणकर्ताओं से कहा कि इस एक्सप्रेसवे को जल्द से जल्द बनाकर पूरा करें। 595 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर 2024 तक पूरा करने को कहा गया है। ताकि इसे 2025 के प्रयाजराज महाकुंभ मेले से पहले जनता के लिए खोला जा सके। इस प्रोजेक्ट पर 36000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है। हालांकि इसके पूरे होने की उम्मीद 2025 के अंत तक की जा रही थी। लेकिन अब इसके काम में तेजी लाने को कहा गया है।
मैनपावर बढ़ाने का आदेश-
यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अधिकारियों से उपकरण एवं मैनपावर बढ़ाने को कहा है। उन्होंने इसकी प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक के दौरान कहा कि एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके निर्माण में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेसवे महाकुंभ मेले के दौरान आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। जिसमें करीब 400 मिलियन पर्यटकों की मेजबानी करने की उम्मीद है। यूपी सरकार ने मेले के लिए 6,800 करोड़ रुपए के बजट का अनुमान लगाया है।
यूपी के 12 जिलों से गुजरेगा Ganga Expressway-
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी (PPP) के तहत मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। 12 जिलों- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई , उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। एक्सेस-नियंत्रित छह-लेन (आठ लेन तक विस्तार योग्य) गंगा एक्सप्रेसवे को तीन पैकेजों के साथ 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 12 पैकेज हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 June, 2023, 5:43 pm
Author Info : Baten UP Ki