बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

RCB पर भारी पड़ी लखनऊ की टीम, कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन ने किया कमाल

Blog Image

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने IPL 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में RCB को एक विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में RCB ने लखनऊ को पहाड़ जैसा 213 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसको लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने चेज कर लिया। यह मुकाबला काफी दिलचल्प तब हो गया जब आखरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए पांच रन बनाने थे। टीम के पास तीन विकेट मौजूद थे। RCB के तरफ से हर्षल पटेल को आखरी ओवर में गेंद थमाया गया और स्ट्राइक पर थे जयदेव उनादकट। पहली गेंद पर उनादकट पर ने एक रन लेकर स्ट्राइक रोटेड कर लिया। जबकि दूसरी गेंद पर मार्क वुड बोल्ड  हो गए। इसके बाद लखनऊ टीम के खेमे में उदासी छा गई। हर्षल पटेल की तीसरी गेंद पर बिश्नोई ने दो और चौथी गेंद पर सिंगल ले लिया। इसके बाद उनादकट आउट हो गए, फिर सबकी सांसे अटक गई। अंतिम गेंद पर आवेश खान स्ट्राइक पर थे, उन्होंने बाय में एक रन लेकर लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में जीत दिला दी। 


RCB ने 212 रनों का दिया था लक्ष्य 
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर पावरप्ले में ही 56 रन बना डाले। इसके बाद रहा-सहा काम मैक्सवेल ने पूरा कर दिया। मैक्सवेल ने सिर्फ 29 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल थे। जिसकी बदौलत टीम ने 212 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। 

बेहद सुस्त रही लखनऊ की शुरुआत 
मुकाबले में 213 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 23 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को संजीवनी दी। स्टोइनिस ने काफी तेज बैटिंग की और सिर्फ 30 गेंदों पर 65 रन बना दिए। इसके बाद निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल हो गए। आपको बता दें कि इस मुकाबले के बाद लखनऊ सुपर सुपर जायंट्स IPL -2023 की अंक तालिका में नंबर-1 पर आ गई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें