बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

IPL में अभी तक बना अनोखा रिकॉर्ड क्या टूटेगा ?

Blog Image

IPL 2023 में अभी तक 26 मैच हो चुके हैं ऐसे में ऐसा देखा गया है कि इन मैचों में अलग-अलग खिलाड़ी मैच विनर बने हैं। आज दो मैच होने हैं जिनमें पहले पंजाब किग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे फिर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की भिड़त होगी। देखना होगा कि द मैच अवॉर्ड की ये श्रृंखला आज टूटती है या नहीं।

आपको ध्यान होगा कि आईपीएल 2023 का आगाज बेहद शानदार रहा है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्य प्वाइंट्स टेबल में  पहले स्थान पर है। राजस्थान की टीम बीते सीजन आईपीएल में खिताब नाम करने से फाइनल मैच में चूक गई थी। लेकिन इस बार ये टीम कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो 26 मैचों के बाद दो ऐसी टीमें हैं जो छह मैच खेलकर चार जीत दर्ज कर चुकी हैं। राजस्थान के अलावा लखनऊ  सुपर जायंट्स भी काफी मजबूत स्थिति में है। नेट रन रेट के आधार पर संजू सैमसन की टीम केएल राहुल एंड केपनी से आगे है। इस बार आईपीएल के दौरान एक अजीब इत्तेफाक देखने को मिला जब 26 मैचों के बाद कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम कर पाया हो। 26 अलग-अलग खिलाड़ी मैच का हीरो बनने में  सफल रहे ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सीजन में सभी टीमों में युवा जोश और अनुभवी प्लेयर्स ने अपने बल्ले और गेंद का जौहर दिखाया है। 

किस टीम के कितने मैन ऑफ द मैच?

गुजरात टाइटंस के राशिद खान और साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच बने। पंजाब किग्स से अर्शदीप सिंह शिखर धवन और नाथन एलिस ने ये टाइटल जीता है। लखनऊ सुपर जायंट्स से मार्क वुड, निकोलस पूरन और कुणाल पांड्या चमके। राजस्थान रॉयल्स से जोस बटलर, शिमरोना हेटमायर, रविंद्रचंद्रन अश्विन और यशस्वी जायसवाल मैच का हीरो बनने में सफल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से रविंद्र जडेजा, मोइन अली और डेवान कॉनवे, कोलकाता नाइटराइर्डस से रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर, मुंबई इंडियंन से रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से फाफ डु प्लेसिस प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। आज शायद ये रिकॉर्ड टूट सके।

 

 

 

 

अन्य ख़बरें