बड़ी खबरें

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन-ऋषभ पंत को मिला मौका एक दिन पहले दिल्ली-NCR के 10 स्कूलों में ई-मेल से भेजी गई बम रखे होने की धमकी, स्कूलों को खाली कराकर मामले की जाँच शुरू 18 घंटे पहले आज रामलला के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सरयू पूजन और हनुमान आरती में भी होंगी शामिल 18 घंटे पहले उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी आज अयोध्या में करेंगे रोड शो, अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में मांगेंगे वोट 18 घंटे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यूपी दौरा आज, बदायूं और आगरा में जनसभा को करेंगे संबोधित 18 घंटे पहले आज अमेठी-रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है कांग्रेस, राहुल और प्रियंका गांधी के नाम को लेकर चर्चा तेज 18 घंटे पहले सीएम योगी का महाराष्ट्र दौरा आज, महाराष्ट्र की सोलापुर, सांगली और हातकणंगले में करेंगे जनसभा 18 घंटे पहले बरेली सेंट्रल जेल से पूर्व सांसद धनंजय सिंह हुए रिहा, रिहा होने के बाद कहा- मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा 18 घंटे पहले कानपुर में शिक्षक भर्ती घोटाले में 2 पर एक्शन, अपर शिक्षा निदेशक और संयुक्त शिक्षा निदेशक ने एक-एक बाबू को किया निलंबित 18 घंटे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, एक और वाद हुआ दायर 18 घंटे पहले IPL 2024 के 48वें मैच में LSG की हुई जीत, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया 18 घंटे पहले

लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और बड़ा झटका, टीम के मेंटर ने छोड़ा साथ

Blog Image

क्रिकेट जगह से बड़ी खबर सामने आई है। कोच एंडी फ्लावर के बाद IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG को एक और बड़ा झटका लगा है।  टीम के मेंटर और पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर ने भी टीम का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर यह जानकारी दी है। अब वह अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। 

कोच एंडी फ्लावर ने भी छोड़ा था LSG का साथ-

बताया जा रहा है कि IPL 2023 का सत्र खत्म होने के बाद ही गंभीर और टीम के मालिक शाहरुख खान के बीच मुलाकात हुई थी। उसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर लखनऊ के साथ अब आगे काम नहीं करेंगे। हालांकि, ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ था। मगर, अब गंभीर ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को पुख्ता कर दिया है। गंभीर को लखनऊ सुपर जायंट्स के मैनेजमेंट ने नए सफर के लिए बधाई दी है। आपको बता दे कि गंभीर से पहले टीम के कोच एंडी फ्लावर ने भी लखनऊ का साथ छोड़ दिया था।  उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। 

कितनी पुरानी है LSG-

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम दो सीजन पुरानी है। हालांकि दोनों ही IPL सीजन में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले सीजन में टीम 5वें पायदान पर रही। वहीं, दूसरे सीजन में टीम टॉप 4 टीमों में अपना स्थान बनाए रखने में सफल रही। लखनऊ की टीम से जुड़ने के बाद गंभीर ने रवि बिश्नोई समेत कई खिलाड़ियों को प्रमोट किया है। रवि उसके बाद ही टीम इंडिया का हिस्सा भी बने।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें