बड़ी खबरें

नरभक्षी 'राजा कोलंदर' को उम्रकैद की सजा:लखनऊ कोर्ट का फैसला, शव का मांस खाता और खोपड़ी का सूप बनाकर पीता था 16 घंटे पहले कल नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की 10वीं बैठक, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता 15 घंटे पहले

लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और बड़ा झटका, टीम के मेंटर ने छोड़ा साथ

Blog Image

क्रिकेट जगह से बड़ी खबर सामने आई है। कोच एंडी फ्लावर के बाद IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG को एक और बड़ा झटका लगा है।  टीम के मेंटर और पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर ने भी टीम का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर यह जानकारी दी है। अब वह अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। 

कोच एंडी फ्लावर ने भी छोड़ा था LSG का साथ-

बताया जा रहा है कि IPL 2023 का सत्र खत्म होने के बाद ही गंभीर और टीम के मालिक शाहरुख खान के बीच मुलाकात हुई थी। उसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर लखनऊ के साथ अब आगे काम नहीं करेंगे। हालांकि, ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ था। मगर, अब गंभीर ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को पुख्ता कर दिया है। गंभीर को लखनऊ सुपर जायंट्स के मैनेजमेंट ने नए सफर के लिए बधाई दी है। आपको बता दे कि गंभीर से पहले टीम के कोच एंडी फ्लावर ने भी लखनऊ का साथ छोड़ दिया था।  उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। 

कितनी पुरानी है LSG-

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम दो सीजन पुरानी है। हालांकि दोनों ही IPL सीजन में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले सीजन में टीम 5वें पायदान पर रही। वहीं, दूसरे सीजन में टीम टॉप 4 टीमों में अपना स्थान बनाए रखने में सफल रही। लखनऊ की टीम से जुड़ने के बाद गंभीर ने रवि बिश्नोई समेत कई खिलाड़ियों को प्रमोट किया है। रवि उसके बाद ही टीम इंडिया का हिस्सा भी बने।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें