बड़ी खबरें

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हुई घटना; आरोपी को पकड़ा 2 घंटे पहले सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, पीएम मोदी बने प्रस्तावक 2 घंटे पहले मुंबई में बारिश से हालात बदतर: 24 घंटे में छह लोगों की मौत, हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं 15 घंटे बाद बहाल 2 घंटे पहले लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित 2 घंटे पहले उत्तराखंड में यूसीसी में होंगे बदलाव; धोखा देकर, शादीशुदा होकर लिव-इन रिलेशन में रहने वालों को मिलेगी कड़ी सजा 2 घंटे पहले

भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच UAE में होगा एशिया कप! क्या भारत जीतेगा 9वां खिताब?

Blog Image

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया की घोषणा की। इस बार सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट में उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

UAE में होगा भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच एशिया कप 

इस साल एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन पाकिस्तान के भारत में खेलने से इनकार करने के बाद टूर्नामेंट का आयोजन अब UAE में किया जाएगा। प्रतियोगिता की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगा।

टीम सिलेक्शन की 3 बड़ी बातें

  • गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी

IPL 2025 में 650 रन बनाने वाले शुभमन गिल को बड़ा मौका मिला है। पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें उपकप्तानी का भरोसा दिया।

  • सिराज और सुंदर बाहर, नए चेहरे शामिल

इस बार टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। हालांकि यशस्वी जायसवाल और सुंदर को रिज़र्व खिलाड़ियों में रखा गया है।

  • बुमराह की वापसी

लगभग एक साल बाद जसप्रीत बुमराह टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी टी-20 मैच 2024 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।

कब-कब होंगे भारत-पाकिस्तान की  रोमांचक मुकाबले?

इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले होने की संभावना है।

  • पहला मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो 21 सितंबर को दूसरी बार भिड़ंत होगी।

  • फाइनल में पहुंचने पर 28 सितंबर को तीसरा और निर्णायक मुकाबला हो सकता है।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट और ग्रुप

भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, UAE और ओमान की टीमें हैं।

  • भारत 10 सितंबर को UAE,

  • 14 सितंबर को पाकिस्तान,

  • और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा।

ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।

भारत का एशिया कप रिकॉर्ड

1984 में शुरू हुए एशिया कप को अब तक 16 बार खेला जा चुका है।

  • भारत ने 8 बार खिताब जीता है।

  • श्रीलंका 6 बार और पाकिस्तान 2 बार टूर्नामेंट जीत चुका है।

अभी भी जारी है विवाद

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान से खेलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कई पूर्व क्रिकेटरों और नेताओं ने पाकिस्तान से मुकाबला न करने की मांग की है। वहीं, पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में हो रहे हॉकी एशिया कप से भी हटने का ऐलान कर दिया है।

अब क्या होगा नतीजा?

टीम इंडिया का ऐलान होते ही अब सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत एशिया कप का 9वां खिताब जीत पाता है या नहीं। खासतौर पर भारत-पाकिस्तान के संभावित तीन मुकाबले इस टूर्नामेंट को और ज्यादा रोमांचक बना देंगे।

अन्य ख़बरें