बड़ी खबरें
आईपीएल 2023 में फ़ाइनल को छोड़कर तमाम मैच हो चुके है। लेकिन इस बार के आईपीएल में बीसीसीआई ने एक गजब की पहल की है। दरअसल आप आईपीएल के तमाम प्लेऑफ मुकाबलें में डॉट बॉल के जगह पर एक पेड़ वाली इमोजी देख रहे होंगे। यह इमोजी गुजरात और चेन्नई के मैच के दौरान काफी चर्चा में रहा। दरअसल ये कोई अचानक नहीं हुआ है, इसके पीछे बीसीसीआई की एक सोच है। बीसीसीआई ने ऐसा पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से किया है। आपको बता दें कि बोर्ड के तरफ से हर डॉट बॉल पर 500 पेड़ लगाने का फैसला किया गया है। मतलब आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलें में जितनी डॉट बॉल फेंकी जाएंगी, उसके बदले में बोर्ड पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचने का संदेश देगा।
टाटा ग्रुप के साथ हुआ करार
बीसीसीआई ने इस पहल के लिए टाटा ग्रुप से समझौता किया है। दोनों मिलकर हर एक डॉट बॉल पर 500 पेड़ लगाएंगे। बीसीसआई के इस पहल की काफी तारीफ हो रही है। इससे पहले टाटा ने कहा था कि मैदान में खड़ी टाटा टियागो पर कोई भी शॉट यानी गेंद जाकर लगती है, तो उसके बदले में टाटा के तरफ से पांच लाख पेड़ लगाए जाएंगे। आपको बता दें कि इस बार के आईपीएल ने मुंबई के निहाल और चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ ऐसा शॉट लहै चुके है।
28 मई को चेन्नई और गुजरात में होगा खिताबी मुकाबला
गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। अब फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा। इस बार के आईपीएल में देखने वाली बात यह है कि दोनों टीमों में से कौन खिताबी मुकाबलें में जीत दर्ज करती है।
Baten UP Ki Desk
Published : 27 May, 2023, 3:38 pm
Author Info : Baten UP Ki