बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

लखनऊ के इकाना में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका बीच मुकाबला, श्रीलंका ने टॉस जीत किया पहले बैटिंग का फैसला

Blog Image

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका बीच मुकाबला, लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम यानी इकाना में शुरू हो गया है। श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच विश्व कप का एक महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें अभी तक विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दो मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना किया है। श्रीलंका ने भी अपने पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार का सामना किया है।

दोनों के लिए निर्णायक होगा मैच-

इस मैच में जीत हासिल करने के लिए दोनों टीमों को अपनी पूरी कोशिश करेंगी। ऑस्ट्रेलिया को अपने बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत दिलाने और तेज गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए प्रेरित करने की जरूरत  पड़ेगी श्रीलंका को अपने स्पिनरों को अच्छी गेंदबाजी करने और बल्लेबाजों को दबाव में लाने की जरूरत है। मैच के परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन निश्चित रूप से एक रोमांचक मैच होने की संभावना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

श्रीलंका की टीम-

कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।

श्रीलंका के कप्तान शनाका वर्ल्ड कप से बाहर-

श्रीलंका टीम को इस मैच से  पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान दसुन शनाका चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी। टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर  चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है। 

दोनों टीमों का तीसरा मैच-

आपको बता दें कि दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह तीसरा मैच रहेगा। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को अपने शुरूआती दोनों मैच में हार झेलनी पड़ी थी। कंगारू टीम को पहले मैच में भारत और दूसरे में साउथ अफ्रीका ने हाराया था। दूसरी तरफ श्रीलंका को पहले मैच में  न्यूजीलैंड  और दूसरे पाकिस्तान से हार मिली थी इसलिए दोनों के लिए ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।

अन्य ख़बरें