बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

जूनियर एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मुमताज का हुआ भव्य स्वागत

Blog Image

हाल ही में भारत ने हॉकी जूनियर महिला एशिया कप का खिताब जीता है। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है। आपको बता दे कि भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। फाइनल में टीम इंडिया के सामने साउथ कोरिया थी। लेकिन भारत ने सबसे सफल टीम साउथ कोरिया को  2-1 से हरा दिया। अब टीम में शामिल यूपी के लखनऊ की बेटी मुमताज खान की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। भारतीय जूनियर महिला एशिया कप टीम का हिस्सा रही मुमताज रविवार को अपने घर लखनऊ पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान परिवार के लोग काफी खुश थे और का कहना है कि अब एक ही सपना है की बेटी ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीते। मुमताज के पिता ने कहा कि मेरी बेटी 100 बेटों के बराबर है। आपको बता दें कि मुमताज के माता- पिता ठेले पर सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं। उन्‍होंने अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए रात-दिन एक कर दिया और अब बेटी ने परिवार सहित देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में जूनियर महिला एशिया कप का खिताब जीतने के लिए टीम को बधाई दी है।   

अन्य ख़बरें