बड़ी खबरें
हाल ही में भारत ने हॉकी जूनियर महिला एशिया कप का खिताब जीता है। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है। आपको बता दे कि भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। फाइनल में टीम इंडिया के सामने साउथ कोरिया थी। लेकिन भारत ने सबसे सफल टीम साउथ कोरिया को 2-1 से हरा दिया। अब टीम में शामिल यूपी के लखनऊ की बेटी मुमताज खान की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। भारतीय जूनियर महिला एशिया कप टीम का हिस्सा रही मुमताज रविवार को अपने घर लखनऊ पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान परिवार के लोग काफी खुश थे और का कहना है कि अब एक ही सपना है की बेटी ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीते। मुमताज के पिता ने कहा कि मेरी बेटी 100 बेटों के बराबर है। आपको बता दें कि मुमताज के माता- पिता ठेले पर सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं। उन्होंने अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए रात-दिन एक कर दिया और अब बेटी ने परिवार सहित देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में जूनियर महिला एशिया कप का खिताब जीतने के लिए टीम को बधाई दी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 June, 2023, 1:06 pm
Author Info : Baten UP Ki