बड़ी खबरें
गर्मी आते ही लखनऊ वालों के जेहन में एक ही सवाल उठता है—"कहीं इस बार भी बिजली कटौती से जूझना तो नहीं पड़ेगा?" लेकिन इस बार हालात कुछ अलग होंगे! बिजली विभाग ने कमर कस ली है, और शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर, मजबूत और अपग्रेड करने के लिए 121.83 करोड़ रुपये की बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
पुराने और जर्जर पोलों की बदली जा रही सूरत
पुराने और जर्जर पोल बदले जा रहे हैं, ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है और हाई लॉस एरिया में केबलिंग का काम भी तेज़ी से हो रहा है। लाप्लास, आरडीएसओ, हरिहरपुर और राजाजीपुरम जैसे इलाकों में नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, जिससे इस बार गर्मी में बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली विभाग का दावा है कि इस बार लखनऊ रोशनी में नहाएगा, न कि पावर कट के अंधेरे में डूबेगा! आइए, जानते हैं कि इस मेगा पावर अपग्रेड प्लान में क्या कुछ खास हो रहा है।
479 बिजली सुधार कार्यों की योजना तैयार
इंजीनियरों ने बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 479 कामों का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और बचे हुए कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।मुख्य अभियंता के अनुसार, बिजनेस प्लान 2023-24 और 2024-25 के तहत मुख्यालय से 5546 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। आरडीएसएस योजना के तहत पुरानी और जर्जर एलटी लाइनों एवं पोलों को बदला जा रहा है।
70% जर्जर पोल बदले जा चुके हैं
शहर में विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं:
✅ 70% पुराने और जर्जर पोल बदल दिए गए हैं।
✅ 151.98 किमी हाई लॉस एरिया में आर्म्ड केबलिंग का 40% काम पूरा हो चुका है।
✅ एलटी केबलिंग का 80% काम पूरा हो गया है।
✅ 11 केवी री-कंडक्ट रिंग का 16% कार्य संपन्न हो चुका है।
✅ गर्मी शुरू होने से पहले सभी लंबित कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
शहर के पावर हाउस होंगे लिंक, ट्रांसफार्मरों की क्षमता होगी दोगुनी
बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए 11 केवी के पावर हाउसों को आपस में लिंक किया जाएगा। इसके अलावा, नए ट्रांसफार्मर लगाकर और पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाकर बिजली व्यवस्था को अपग्रेड किया जा रहा है।
3.20 करोड़ की लागत से लगे नए ट्रांसफार्मर
बिजली नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए प्रमुख विद्युत उपकेंद्रों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं:
विभाग का दावा – इस बार कोई बिजली संकट नहीं
मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि बिजनेस प्लान 2023-24 और 2024-25 के तहत 5546 लाख का बजट मुख्यालय से मिला है। गर्मी से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे इस बार बिजली कटौती की समस्या नहीं होगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 4 March, 2025, 3:22 pm
Author Info : Baten UP Ki