बड़ी खबरें
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। ये विशेष ट्रेनें 30 और 31 अगस्त को लखनऊ से मुरादाबाद और वाराणसी के बीच चलेंगी, जिससे अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी होगी।
मुरादाबाद और वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेनें-
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार, ट्रेन नंबर 04269 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात 8:30 बजे रवाना होगी और सुबह 4:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली में रुकेगी। इसके अलावा, ट्रेन नंबर 04270 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से शाम 7:20 बजे रवाना होगी और रात 2:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जो बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या कैंट और जौनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 04271 भी लखनऊ से रात 8 बजे रवाना होकर रात 2:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी
अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था-
इन सभी स्पेशल ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। इसके अलावा, ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक और ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में 1 से 3 सितंबर तक विशेष व्यवस्था की जाएगी।
सिटी और रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा-
अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशन पर सिटी बसों की भी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड दिखाकर इन बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। ये बसें शहर के 21 प्रमुख रूटों पर चलेंगी और अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम करेंगी।
परीक्षा के दिन और बाद भी मिलेगी बस सुविधा-
आरएम आरके त्रिपाठी के अनुसार, चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से बसें परीक्षा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इन बसों में सामान्य के साथ एसी बसों की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
रोजाना 23 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा-
पहले चरण में परीक्षा के दौरान रही खामियों को इस बार दूर किया गया है। दूसरे चरण में होने वाली 30 और -31 अगस्त को रोजाना 22-23 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 August, 2024, 3:44 pm
Author Info : Baten UP Ki