बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा के लिए मिलेंगी रोडवेज बसें

Blog Image

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। UPSRTC ने 26 व 27 जून को ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी पद पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए कमर कस ली है। इस परीक्षा में 1427 172 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें महिला अभ्यर्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगी।

महिलाओं के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर-

परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर 811427 77777 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर महिला अभ्यर्थी और सेवाओं संबंधी जानकारी ले सकते हैं। शिकायत दर्ज करा सकती हैं। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि 30 जिलों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। परिवहन निगम के सभी अधिकारी अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए रोडवेज ने खास व्यवस्था की है। परीक्षा केंद्रों पर 1 से 2 दिन पूर्व  ही रोडवेज की सेवा प्रारंभ हो जाएगी इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है जिससे किसी को भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत न हो। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निगम का सामान्य हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2877 पहले की भांति ही जारी रहेगा।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें