बड़ी खबरें
देशभर में लोकतंत्र का महाउत्सव जारी है। इस महापर्व की खूबसूरती तभी है जब देश के हर वर्ग के लोग इसमें भागीदार बनें। मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करना भी बहुत जरूरी है। 5वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर 20 मई को मतदान होना है जिसके लिए सरकार की तरफ से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की जा रही है। इसी के तहत राजधानी लखनऊ के व्यापारी भी खास मुहिम चला रहे हैं जिसके तहत वह वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए शॉपिंग में डिस्काउंट दे रहे हैं।
दस फीसदी की मिलेगी छूट-
लखनऊ कारोबारियों ने वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए खास मुहिम के तहत वोटिंग करने पर शॉपिंग में डिस्काउंट देने का फैसला किया है। रेस्तरां, ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स, होटल और खिलौने की दुकानों पर 10% की छूट मिलेगी। ज्वेलरी का मेकिंग चार्ज भी नहीं देना होगा। इसके लिए सिर्फ उंगली पर स्याही के निशान का होना जरूरी है।
इस वजह से चलाई गई ये स्कीम-
भूतनाथ मार्केट और अमीनाबाद के दुकानदारों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह स्कीम चलाई है। अलग-अलग दुकानों पर छूट मिलने का समय एक सप्ताह से लेकर एक महीने तक है। इसका लाभ 21 मई से लिया जा सकता है। अब तक 4 चरण के चुनाव हो चुके हैं। चारों चरण में वोटिंग पर्सेंटेज पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम रहा था। वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के साथ ही सभी दलों के नेता भी प्रचार में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। ऐसे में लखनऊ के भी कई दुकानदारों ने लोगों को जागरूक करने के लिए स्कीम की शुरूआत की है। ताकि लोग अधिक संख्या में मतदान करें।
ज्वेलरी बनवाने पर सौ फीसदी की छूट-
भूतनाथ मार्केट में ज्वेइल माइन ज्वेलर्स के अनुराज अग्रवाल ने कहा जो लोग वोटिंग करके आएंगे, हम उनको सोने की ज्वेलरी बनवाने पर 100 प्रतिशत छूट देंगे। 20 मई से 20 जून तक यह ऑफर रहेगा।
एक सप्ताह से ज्यादा दिन की छूट-
जानकारी के मुताबिक भूतनाथ मार्केट और अमीनाबाद के दुकानदारों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह स्कीम चलाई है। अलग-अलग दुकानों पर छूट मिलने का समय एक सप्ताह से लेकर एक महीने तक है, जिसका लाभ 21 मई से लिया जा सकता है।
झांसी में भी खास तरह की मुहिम-
झांसी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तहत आने वाले डॉक्टर्स ने भी यह फैसला लिया है कि 20 मई को जो मतदाता वोट डालेंगे उन्हें 21 मई को डॉक्टर की फीस में 25 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। झांसी में 70 से अधिक डॉक्टर्स और 40 से अधिक नर्सिंग होम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का हिस्सा हैं। ये सभी डॉक्टर्स 21मई को उन मरीजों को इलाज में छूट देंगे जिनकी उंगली पर स्याही का निशान लगा होगा। मरीजों को ओपीडी फीस के साथ ही जांच में भी छूट मिलेगी।
कानपुर में पेट्रोल पर दी गई थी छूट-
कानपुर महानगर में चौथे चरण के मतदान के दौरान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक व्यापारी ने खास तरीका निकाला था। जिसके तहत अपने पेट्रोल पंप में एक खास स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत मतदान करने के बाद जो लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डालना चाहेंगे तो उनको छूट मिलेगी।
5वें चरण में इतने सीटों पर होगा मतदान-
18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 7 चरणों में होने हैं जिसमें से 4 चरणों का मतदान हो चुका है अब पांचवें चरण का मतदान 20 मई को है। इसमें 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। साथ ही उत्तर प्रदेश की भी 14 सीटों पर मतदान होगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 May, 2024, 12:55 pm
Author Info : Baten UP Ki