बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का बिगुल, इस तारीख को खुलेगा नतीजों का पिटारा

Blog Image

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आगामी चुनावों की तारीखों की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश की 9 सीटों के उपचुनाव की जानकारी दी। हालांकि, अयोध्या के मिल्कीपुर सीट का चुनाव कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है।

किन सीटों पर हो रहा है उपचुनाव?

कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है। इनमें से मीरापुर सीट पर रालोद का दबदबा रहा है, जबकि बाकी सीटों पर बीजेपी का वर्चस्व है।

चुनाव की प्रमुख तिथियां-

  • गजट नोटिफिकेशन जारी: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

  • नामांकन की अंतिम तिथि: नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रखी गई है।

  • स्क्रूटनी: नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी।

  • नाम वापसी: उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक का समय रहेगा।

  • मतदान तिथि: 13 नवंबर को इन 9 सीटों पर मतदान होगा।

  • मतगणना: मतगणना 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

बीजेपी और रालोद में सीटों का बंटवारा-

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद रिक्त हुई इन सीटों के उपचुनाव में बीजेपी और रालोद के बीच गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा हो चुका है। दिल्ली में हुई बैठक के बाद बीजेपी ने 9 सीटें अपने पास रखी हैं, जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट रालोद को दी गई है। यह सीट पहले भी रालोद के पास थी, जिसे अब फिर से अपने पक्ष में रखने का प्रयास किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया-

समाजवादी पार्टी ने 9 अक्टूबर को अपने 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। करहल सीट से तेजप्रताप यादव, सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवां से डॉ. ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है।

चुनावी लड़ाई में प्रमुख दलों की रणनीति-

इस उपचुनाव में सभी प्रमुख दलों के लिए यह एक प्रतिष्ठा की लड़ाई है। बीजेपी जहां अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहेगी, वहीं समाजवादी पार्टी और रालोद इस चुनाव के जरिए अपने वोटबैंक को पुनः संगठित करने की कोशिश करेंगे।

अन्य ख़बरें