बड़ी खबरें
शिक्षकों के लिए खुशखबरी है, विभाग में जिले के अंदर परस्पर तबादला व एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट को बढ़ा दिया गया है। नौ जून से शुरू हुए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना था। लेकिन आवेदन को लेकर आ रही तकनीकी दिक्कत के चलते अब इसको आगे बढ़ा दिया गया है।
अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन-
प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में चल रही तबादला प्रक्रिया में आ रही तकनीकी दिक्कतों के मद्देनज़र आवेदन की तिथि 17 जून तक बढ़ा दी गई है। वहीं डाटा व आवेदन में हुई कमियों को सुधार करने का भी अवसर दिया गया है। इसके लिए BSA को अधिकृत किया गया है। विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि एनआईसी को मानव संपदा पोर्टल से उपलब्ध कराए गए डाटा में दिक्कत आई है।
डाटा संबंधी दिक्कत ऐसे होगी दूर-
शिक्षक-शिक्षिक संवर्ग, ग्रामीण-नगर क्षेत्र, पदनाम, कैडर व जेंडर आदि को ठीक कराने के लिए शिक्षक ऑनलाइन व खुद बीएसए को आवेदन देंगे। बीएसए इस डाटा को संशोधित कर सकेंगे। वहीं जिन शिक्षकों को आवेदन के बाद प्रिंट आउट लेने में कमियां दिख रही हैं। ऐसे शिक्षक भी ऑनलाइन या खुद बीएसए को प्रत्यावेदन देंगे। बीएसए इसे संशोधित कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक इन सभी समस्याओं के समाधान एवं आवेदन करने के लिए तिथि 17 जून तक बढ़ा दी गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 June, 2023, 5:49 pm
Author Info : Baten UP Ki