बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

बेसिक शिक्षकों के तबादला आवेदन की बढ़ी डेट, डेटा में भी हो सकेगा सुधार

Blog Image

शिक्षकों के लिए खुशखबरी है, विभाग में जिले के अंदर परस्पर तबादला व एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट को बढ़ा दिया गया है। नौ जून से शुरू हुए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना था। लेकिन आवेदन को लेकर आ रही तकनीकी दिक्कत के चलते अब इसको आगे बढ़ा दिया गया है।

अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन-

प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में चल रही तबादला प्रक्रिया में आ रही तकनीकी दिक्कतों के मद्देनज़र आवेदन की तिथि 17 जून तक बढ़ा दी गई है। वहीं डाटा व आवेदन में हुई कमियों को सुधार करने का भी अवसर दिया गया है। इसके लिए BSA को अधिकृत किया गया है। विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि एनआईसी को मानव संपदा पोर्टल से उपलब्ध कराए गए डाटा में दिक्कत आई है।

डाटा संबंधी दिक्कत ऐसे होगी दूर-

शिक्षक-शिक्षिक संवर्ग, ग्रामीण-नगर क्षेत्र, पदनाम, कैडर व जेंडर आदि को ठीक कराने के लिए शिक्षक ऑनलाइन व खुद बीएसए को आवेदन देंगे। बीएसए इस डाटा को संशोधित कर सकेंगे। वहीं जिन शिक्षकों को आवेदन के बाद प्रिंट आउट लेने में कमियां दिख रही हैं। ऐसे शिक्षक भी ऑनलाइन या खुद बीएसए को प्रत्यावेदन देंगे। बीएसए इसे संशोधित कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक इन सभी समस्याओं के समाधान एवं आवेदन करने के लिए  तिथि 17 जून तक बढ़ा दी गई है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें