बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

मांगें नहीं पूरी हुईं तो, होगा 'महाआंदोलन', UPSSSC के अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन का किया घेराव

Blog Image

लखनऊ में शुक्रवार को UPSSSC के अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। वे आयोग के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए, जिससे वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब पुलिस ने उन्हें गेट से हटने के लिए कहा, तो अभ्यर्थियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस हंगामे के चलते पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने का आदेश देना पड़ा।

पुलिस कार्रवाई से नाराज हुए प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने उन्हें खींचकर बसों में बैठाया और इको गार्डन भेज दिया। अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह लगातार दावा कर रही है कि 6 महीनों में सभी वैकेंसी पूरी की जाएंगी, लेकिन आयोग की सुस्ती के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

भर्ती प्रक्रियाओं में देरी का आरोप
अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग की ओर से न तो परीक्षा कैलेंडर जारी किया जा रहा है और न ही परीक्षा तिथियों का ऐलान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कई परीक्षाएं और साक्षात्कार होने के बावजूद, आयोग पिछले 5 सालों से इस प्रक्रिया को रोककर बैठा है।

2016 से परिणामों का लंबा इंतजार
प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि आयोग उनके साथ अत्याचार कर रहा है। वे यह मांग कर रहे हैं कि 2020 से अब तक की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाए और 2016 से अब तक हुई परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए जाएं।

विभिन्न पदों के लिए परीक्षा तिथियों की मांग
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थी शुभम सिंह ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हैं और ग्राम पंचायत अधिकारी, X-Ray टेक्नीशियन, कनिष्ठ सहायक, प्रवर्तन कांस्टेबल, लेखा परीक्षक समेत अन्य पदों की परीक्षा तिथियों की मांग कर रहे हैं।

महा आंदोलन की चेतावनी
अभ्यर्थी शुभम ने कहा, "हमारी मांग है कि सभी भर्तियों की प्रक्रिया 9 महीने में पूरी की जाए। हम लोग इस लड़ाई को जारी रखेंगे और अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम महा आंदोलन करेंगे।" उन्होंने कहा कि अधिकांश अभ्यर्थी ओवर ऐज हो रहे हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

 
4o mini

अन्य ख़बरें