बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

सीएम योगी ने वितरित किए लेखपालों को नियुक्ति पत्र, कहा - कुछ लोग अच्छे कार्यों में हमेशा डालते हैं बाधा

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के लोकभवन में लेखपालों को नियुक्ति पत्र  वितरित किए। 7 हजार 720 लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 2022 की राजस्व विभाग की भर्तियों को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

30 हजार से ज्यादा लेखपालों की नियुक्ति-

उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमेशा अच्छे कार्यों में बाधा डालने और गुमराह करने का प्रयास करते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में भी उन्होंने अड़चने पैदा कीं, लेकिन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट तक का रास्ता अपनाया और अंततः आज यह नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के संपन्न होते ही प्रदेश में 30 हजार 837 लेखपालों की नियुक्ति पूरी हो जाएगी। 

युवाओं की योग्यता के अनुसार हो रही हैं भर्तियां-

सीएम योगी ने कहा कि सरकार पिछले 7 वर्षों से निष्पक्ष रूप से नियुक्ति प्रक्रिया चला रही है, जिससे 6 लाख से अधिक युवा प्रदेश की उन्नति में योगदान दे रहे हैं। पुलिस विभाग ने अकेले 1 लाख 55 हजार युवाओं की भर्ती की है। अब बिना किसी भेदभाव और आरक्षण नियमों का पालन करते हुए, युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर भर्ती किया जा रहा है।

निष्पक्षता के कारण युवाओं का बढ़ा भरोसा-

सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया में कई समस्याएं थीं, लेकिन अब निष्पक्षता के साथ युवाओं में विश्वास बढ़ा है। पहले एक परिवार जिले बांट लेता था और वसूली के लिए चाचा-भतीजे निकलते थे। अब, नियुक्ति प्रक्रिया में निष्पक्षता के कारण युवाओं का भरोसा बढ़ा है, जो हमारी ताकत है। आज, जब प्रदेश का युवा बाहर जाता है, तो उसका सम्मान होता है और लोग समझ गए हैं कि यह नया उत्तर प्रदेश है, जहां नए युवा हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें