बड़ी खबरें

आरटीआई अनुदेशक भर्ती का परिणाम न घोषित होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश, UPSSSC ऑफिस का किया घेराव 18 घंटे पहले राहुल गांधी मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा- चार हफ्तों में दोहरी नागरिकता पर दें जानकारी, 21 अप्रैल को होगी सुनवाई 18 घंटे पहले लोकसभा से वित्त विधेयक 2025 पारित, वित्त मंत्री सीतारमण ने करदाताओं को राहत देने वाला बताया 14 घंटे पहले

लखनऊ 81 अवैध अपार्टमेंट्स अब होंगे जमींदोज! हाईकोर्ट की फटकार के बाद एलडीए ने की बड़ी कार्रवाई

Blog Image

हाईकोर्ट की सख्त नाराजगी के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। शहर के 81 अवैध अपार्टमेंट्स अब जमींदोज होने की कगार पर हैं। इन अपार्टमेंट्स में रह रहे लोगों को 15 दिनों के भीतर मकान खाली करने का नोटिस थमा दिया गया है। कार्रवाई की प्रभावी निगरानी के लिए एलडीए उपाध्यक्ष ने एक विशेष समिति का गठन भी कर दिया है।

बिना मानचित्र स्वीकृति के बने थे अपार्टमेंट

ये अवैध अपार्टमेंट शहर के विभिन्न इलाकों में बने हुए हैं जिनके लिए एलडीए से मानचित्र पास नहीं कराए गए थे। पूर्व में भी इन अपार्टमेंट्स को गिराने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन उन्हें अमल में नहीं लाया गया। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब एलडीए इस दिशा में तेजी से कदम उठा रहा है।

विभूति खंड में सभी बिल्डिंगों का होगा सर्वे

गोमती नगर स्थित पिकप बिल्डिंग के पास बनी एक अवैध इमारत का मामला हाईकोर्ट में लंबित है। इस मामले में एलडीए ने नोटिस जारी किया है। अब एलडीए विभूति खंड क्षेत्र में बनी सभी इमारतों का सर्वे कराएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका निर्माण नियमों के अनुरूप है या नहीं।

पुराने निर्माणों पर भी होगी कार्रवाई

इस कार्रवाई की जद में कई साल पहले बने अपार्टमेंट भी आएंगे, जिनमें वर्तमान में लोग रह रहे हैं। एलडीए ने यह स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।

नागरिकों के लिए चेतावनी

एलडीए ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी निर्माण कार्य से पहले प्राधिकरण से उचित स्वीकृति प्राप्त करें ताकि भविष्य में ऐसी कठिन परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।

अन्य ख़बरें