बड़ी खबरें

लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा, दूसरी बार स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही एक दिन पहले लोकसभा में हंगामे और नेताओं के रवैये को बिरला ने बताया अशोभनीय; सांसदों को दी मर्यादा बनाए रखने की नसीहत 10 घंटे पहले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भावुक पोस्ट में सहयोगियों का आभार जताया, आज हो रहे पदमुक्त 10 घंटे पहले ट्रंप की टीम में एक और भारतीय, हरमीत ढिल्लों को नियुक्त किया नागरिक अधिकार मामले की सहायक अटॉर्नी जनरल 10 घंटे पहले राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव; विपक्ष ने दिया नोटिस, टीएमसी ने किया वॉकआउट 10 घंटे पहले

दीवाली तक रद्द की गईं लखनऊ मंडल की 50 ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, इन ट्रेनों के बदले गए रूट

Blog Image

दीपावली के त्योहार से पहले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। लखनऊ मंडल से गुजरने वाली 50 ट्रेनें 27 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने यह कदम गोरखपुर और बिहार के बीच चलने वाली ट्रेनों के रूट पर काम के चलते उठाया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेनें 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। साथ ही, कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। आइए जानते हैं इसका कारण और कैसे इसका असर यात्रियों पर पड़ेगा।

सिग्नलिंग और तीसरी लाइन के काम के चलते रद्द की गई ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, गोरखपुर-गोंडा रेल प्रखंड के डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और तीसरी लाइन का काम किया जा रहा है। इसके अलावा, कुसम्ही गोरखपुर कैंट से गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन के निर्माण के तहत डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉकिंग का काम भी होगा। इन कार्यों के चलते ट्रेन संचालन पर बड़ा असर पड़ा है, जिससे 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है और कई का रूट बदला गया है।

लखनऊ आने वाली ट्रेनें भी प्रभावित-

इन कामों का असर केवल गोरखपुर और बिहार के यात्रियों पर ही नहीं पड़ा, बल्कि लखनऊ आने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। 18 और 25 अक्टूबर को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गोमती नगर तक ही आएगी, जबकि वापसी में 20 और 27 अक्टूबर को 02576 हैदराबाद स्पेशल गोमती नगर से चलेगी। इसी तरह, वड़ोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 14 और 21 अक्टूबर को केवल गोमती नगर तक आएगी, और वापसी में 16 और 23 अक्टूबर को गोमती नगर से चलेगी।

कई ट्रेनों के बदले रूट-

  • 17 और 24 अक्टूबर को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस अब लखनऊ जंक्शन से होकर चलेगी और आलमनगर से रवाना होगी।
  • दौराई-बढ़नी स्पेशल ट्रेन 19 और 26 अक्टूबर को गोमती नगर तक आएगी, जबकि 20 और 27 अक्टूबर को यह गोमती नगर से चलेगी।

रेलवे द्वारा रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें-

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया है:

  • 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी: 16, 20, 23, 27 अक्टूबर।
  • 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी: 17, 21, 24, 28 अक्टूबर।
  • 04032 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी: 14 से 27 अक्टूबर।
  • 04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस: 15 से 28 अक्टूबर।
  • 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस: 16, 19, 21, 23, 26 अक्टूबर।
  • 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस: 18, 20, 22, 25, 27 अक्टूबर।
  • 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस: 15 से 23 अक्टूबर और 25 से 27 अक्टूबर तक।
  • 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस: 15 से 26 अक्टूबर।
  • 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस: 16 से 25 अक्टूबर।

यात्रियों को करें योजना में बदलाव-

इस स्थिति में यात्रियों को अपने सफर की योजना पहले से बनानी होगी, क्योंकि रद्द हुई ट्रेनों के कारण उन्हें वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ सकती है। रेलवे द्वारा रूट परिवर्तन और रद्द ट्रेनों की जानकारी समय-समय पर अपडेट की जा रही है, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन पर ट्रेन का स्टेटस जांच लें।

यात्रियों की बढ़ी परेशानी -

लखनऊ मंडल की 50 से अधिक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। त्योहार के सीजन में ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को नई योजनाएं बनानी होंगी। हालाँकि, यह रेलवे की सुरक्षा और बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए किया गया एक आवश्यक कदम है, लेकिन इसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

अन्य ख़बरें