बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

दीवाली तक रद्द की गईं लखनऊ मंडल की 50 ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, इन ट्रेनों के बदले गए रूट

Blog Image

दीपावली के त्योहार से पहले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। लखनऊ मंडल से गुजरने वाली 50 ट्रेनें 27 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने यह कदम गोरखपुर और बिहार के बीच चलने वाली ट्रेनों के रूट पर काम के चलते उठाया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेनें 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। साथ ही, कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। आइए जानते हैं इसका कारण और कैसे इसका असर यात्रियों पर पड़ेगा।

सिग्नलिंग और तीसरी लाइन के काम के चलते रद्द की गई ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, गोरखपुर-गोंडा रेल प्रखंड के डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और तीसरी लाइन का काम किया जा रहा है। इसके अलावा, कुसम्ही गोरखपुर कैंट से गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन के निर्माण के तहत डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉकिंग का काम भी होगा। इन कार्यों के चलते ट्रेन संचालन पर बड़ा असर पड़ा है, जिससे 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है और कई का रूट बदला गया है।

लखनऊ आने वाली ट्रेनें भी प्रभावित-

इन कामों का असर केवल गोरखपुर और बिहार के यात्रियों पर ही नहीं पड़ा, बल्कि लखनऊ आने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। 18 और 25 अक्टूबर को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गोमती नगर तक ही आएगी, जबकि वापसी में 20 और 27 अक्टूबर को 02576 हैदराबाद स्पेशल गोमती नगर से चलेगी। इसी तरह, वड़ोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 14 और 21 अक्टूबर को केवल गोमती नगर तक आएगी, और वापसी में 16 और 23 अक्टूबर को गोमती नगर से चलेगी।

कई ट्रेनों के बदले रूट-

  • 17 और 24 अक्टूबर को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस अब लखनऊ जंक्शन से होकर चलेगी और आलमनगर से रवाना होगी।
  • दौराई-बढ़नी स्पेशल ट्रेन 19 और 26 अक्टूबर को गोमती नगर तक आएगी, जबकि 20 और 27 अक्टूबर को यह गोमती नगर से चलेगी।

रेलवे द्वारा रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें-

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया है:

  • 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी: 16, 20, 23, 27 अक्टूबर।
  • 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी: 17, 21, 24, 28 अक्टूबर।
  • 04032 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी: 14 से 27 अक्टूबर।
  • 04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस: 15 से 28 अक्टूबर।
  • 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस: 16, 19, 21, 23, 26 अक्टूबर।
  • 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस: 18, 20, 22, 25, 27 अक्टूबर।
  • 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस: 15 से 23 अक्टूबर और 25 से 27 अक्टूबर तक।
  • 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस: 15 से 26 अक्टूबर।
  • 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस: 16 से 25 अक्टूबर।

यात्रियों को करें योजना में बदलाव-

इस स्थिति में यात्रियों को अपने सफर की योजना पहले से बनानी होगी, क्योंकि रद्द हुई ट्रेनों के कारण उन्हें वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ सकती है। रेलवे द्वारा रूट परिवर्तन और रद्द ट्रेनों की जानकारी समय-समय पर अपडेट की जा रही है, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन पर ट्रेन का स्टेटस जांच लें।

यात्रियों की बढ़ी परेशानी -

लखनऊ मंडल की 50 से अधिक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। त्योहार के सीजन में ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को नई योजनाएं बनानी होंगी। हालाँकि, यह रेलवे की सुरक्षा और बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए किया गया एक आवश्यक कदम है, लेकिन इसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें