बड़ी खबरें

धूलभरी आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी:200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले, 50 का रूट डायवर्ट; कई घंटे तक फंसे रहे पैसेंजर्स 9 घंटे पहले देशभर में UPI सर्विस करीब डेढ़ घंटे से डाउन:पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, 20 दिन में तीसरी बार आई परेशानी 8 घंटे पहले त्रिपुरा में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, 18 पुलिस कर्मी घायल; आठ प्रदर्शनकारी गिरफ्तार 2 घंटे पहले पेगासस जासूसी मामला: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, सुप्रीम कोर्ट में दस्तावेज पेश करने की मांग 2 घंटे पहले

गर्मी की छुट्टियों में रेल से सफर होगा और आसान, लखनऊ से चलेंगी ये समर स्पेशल ट्रेनें

Blog Image

गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ से 25 से अधिक समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इनमें कुछ ट्रेनें सप्ताह में एक दिन, तो कई ट्रेनें रोजाना चलेंगी। इन ट्रेनों का रिजर्वेशन भी शुरू हो चुका है।

यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम

उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के मुताबिक, छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी या यहीं से शुरू होंगी।

सप्ताह में एक दिन चलने वाली खास ट्रेनें

गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल

  • गुवाहाटी से: 21 मई – 25 जून (हर बुधवार)

  • श्रीगंगानगर से: 25 मई – 29 जून (हर रविवार)

  • रुकावटें: लखनऊ, अयोध्या धाम, कानपुर सेंट्रल, जयपुर, सीकर

न्यू जलपाईगुड़ी–अयोध्या धाम स्पेशल

  • न्यू जलपाईगुड़ी से: 18 मई – 29 जून (हर रविवार)

  • अयोध्या धाम से: 19 मई – 30 जून (हर सोमवार)

  • 22 स्टेशन पर रुकेगी

जालना–छपरा स्पेशल

  • जालना से: 16 अप्रैल – 25 जून (हर बुधवार)

  • छपरा से: 18 अप्रैल – 27 जून (हर शुक्रवार)

  • कोच सुविधा: स्लीपर, एसी और सामान्य कोच (23 तक)

वाराणसी–वैष्णो देवी कटरा स्पेशल

  • कटरा से: 20 अप्रैल – 6 जुलाई (हर रविवार)

  • वाराणसी से: 22 अप्रैल – 8 जुलाई (हर मंगलवार)

 वाराणसी–चंडीगढ़ स्पेशल

  • वाराणसी से: 19 अप्रैल – 5 जुलाई (हर शनिवार)

  • चंडीगढ़ से: 20 अप्रैल – 6 जुलाई (हर रविवार)

आनंद विहार–मुजफ्फरपुर स्पेशल

  • आनंद विहार से: 24 अप्रैल – 29 मई (हर गुरुवार)

  • मुजफ्फरपुर से: 25 अप्रैल – 30 मई (हर शुक्रवार)

आनंद विहार–बरौनी स्पेशल

अप्रैल, मई, जून और जुलाई में हर रविवार/सोमवार (तारीखें तय)

हरिद्वार–राजगीर मेल

  • राजगीर से: 11 अप्रैल – 27 जून (हर शुक्रवार)

  • हरिद्वार से: 12 अप्रैल – 28 जून (हर शनिवार)

  • लखनऊ–नई दिल्ली समर मेल
  • 21 अप्रैल – 07 जुलाई: हर सोमवार

  • टाइमिंग: लखनऊ से सुबह 8:05, वापसी सुबह 6:35

राजगीर–वैष्णो देवी एक्सप्रेस

  • राजगीर से: 14 अप्रैल – 30 जून (हर सोमवार)

  • कटरा से: 16 अप्रैल – 2 जुलाई (हर बुधवार)

बड़े शहरों को जोड़ने वाली अन्य स्पेशल ट्रेनें

मुंबई सेंट्रल–वाराणसी विशेष

  • मुंबई से: 9 अप्रैल – 25 जून (हर बुधवार)

  • वाराणसी से: 11 अप्रैल – 27 जून (हर शुक्रवार)

  • फुल एसी कोच: 17 वातानुकूलित कोच

बांद्रा टर्मिनस–बढ़नी विशेष

  • बांद्रा से: 13 अप्रैल – 29 जून (हर शनिवार)

  • बढ़नी से: 14 अप्रैल – 30 जून (हर रविवार)

बेलगावी–मऊ स्पेशल

  • बेलगावी से: 6 अप्रैल – 11 मई (हर शनिवार)

  • मऊ से: 9 अप्रैल – 14 मई (हर मंगलवार)

कुछ और जरूरी ट्रेनें और टाइमिंग्स

 दिल्ली–वाराणसी स्पेशल

  • 10 – 15 अप्रैल तक

  • दिल्ली से: शाम 7:25

  • वाराणसी से: शाम 6:35

  • रूट: लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़

 वाराणसी–कटरा स्पेशल

  • 10 – 15 अप्रैल तक

  • वाराणसी से: दोपहर 2:00 बजे

  • कटरा से: रात 11:45 बजे

ग्वालियर–बरौनी स्पेशल

  • 6 अप्रैल – 30 जून

  • हर रविवार और बुधवार

  • रूट: लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी

नोट करें:

इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना रिजर्वेशन करवा लें।

अन्य ख़बरें