बड़ी खबरें

पाक की 130 मिसाइलों का जवाब:भारत का स्क्रैमजेट इंजन का ट्रायल कामयाब, हाइपरसोनिक मिसाइल से 100 सेकंड में इस्लामाबाद होगा तबाह 18 घंटे पहले पाकिस्तान ने बेतुके बहाने बनाकर भारतीय फिल्मों पर रोक लगाई:मुस्लिम जोया का हिंदू से प्यार, तिरंगा और पैड शब्द के कारण पाकिस्तान ने बैन की फिल्में 18 घंटे पहले पाकिस्तान ने बेतुके बहाने बनाकर भारतीय फिल्मों पर रोक लगाई:मुस्लिम जोया का हिंदू से प्यार, तिरंगा और पैड शब्द के कारण पाकिस्तान ने बैन की फिल्में 18 घंटे पहले पहलगाम हमला: PM बोले- आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प:कहा- सेना को टारगेट, समय और हमले का तरीका तय करने की पूरी छूट 11 घंटे पहले पीएम आवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग, बैठक में अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख थे मौजूद 11 घंटे पहले

यूपी के इस जिले की 204 ग्राम पंचायतें जून तक होंगी टीबी मुक्त, सभी CHC प्रभारियों को मिली जिम्मेदारी

Blog Image

राजधानी लखनऊ में टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। जिले की सभी 204 ग्राम पंचायतों को 30 जून तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी सीएचसी प्रभारियों को अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे ग्राम पंचायतों में चल रहे टीबी स्क्रीनिंग और इलाज अभियान की निगरानी करेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने पहले 100 दिनों तक टीबी उन्मूलन अभियान चलाया था, जिसमें लखनऊ के 7522 मरीजों समेत कुल 9520 मरीजों की पहचान हुई थी। अब केंद्र सरकार के निर्देश पर यह अभियान जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

गांव-गांव जाकर होगी स्क्रीनिंग

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक टीमें गांव-गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग और जांच करेंगी। टीबी की पुष्टि होने पर मरीजों को डाट्स केंद्रों पर पंजीकृत कर दवा शुरू कराई जाएगी। इस कार्य में आशा और एएनएम वर्करों की विशेष भूमिका तय की गई है।

सबसे अधिक पंचायतें सरोजनीनगर में

सीएमओ ने बताया कि सरोजनीनगर ब्लॉक में सबसे अधिक 62 ग्राम पंचायतें हैं, जिन्हें टीबी मुक्त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहले से ही क्षेत्र में सक्रिय हैं और चिन्हित मरीजों को समय से इलाज शुरू कराया जा रहा है।

दूसरे जिलों को भेजे गए आंकड़े

100 दिन के अभियान में मिले कुछ मरीज दूसरे जिलों से संबंधित पाए गए थे। ऐसे मामलों में संबंधित जिलों के CMO को मरीजों की सूची भेजकर दवा शुरू कराई गई है।

मुख्य तथ्य एक नजर में:

  • अभियान अवधि: अब 30 जून 2025 तक

  • लक्ष्य: लखनऊ की सभी 204 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करना

  • अब तक मिले मरीज: 100 दिन में 9520 मरीज, जिनमें 7522 लखनऊ से

  • नोडल अधिकारी: सभी CHC प्रभारी

  • मुख्य क्षेत्र: सरोजनीनगर में सर्वाधिक 62 पंचायतें

  • कार्य प्रणाली: आशा, एएनएम, डॉट्स केंद्रों के सहयोग से

  • टीबी की पुष्टि पर: फौरन पंजीकरण और मुफ्त दवा शुरू

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें