बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPSBC) ने वर्ष 2025 के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 57 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। खास बात यह है कि इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन सीधे GATE 2025 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
कौन-कौन से पद हैं शामिल?
जारी अधिसूचना के अनुसार, UPSBC में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के तहत:
50 पद सिविल इंजीनियरिंग के लिए
7 पद मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
सिविल पद के लिए BE/B.Tech (Civil) डिग्री
मैकेनिकल पद के लिए BE/B.Tech (Mechanical) डिग्री
साथ ही GATE 2025 में CE या ME पेपर पास करना अनिवार्य है।
अन्य किसी विषय में GATE देने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया कब और कैसे?
आवेदन की शुरुआत: 7 जुलाई 2025
अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025
वेबसाइट: bridgecorporationltd.com
कितनी मिलेगी उम्र में छूट?
आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष
SC/ST/OBC को 5 वर्ष,
दिव्यांग अभ्यर्थियों को 15 वर्ष,
पूर्व सैनिकों को सेवा अवधि + 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
कैसी होगी चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग GATE स्कोर के सामान्यीकृत अंकों के आधार पर की जाएगी। फिर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क भी नहीं लगेगा!
UPSBC ने सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह माफ कर दिया है। यानी युवा बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।
GATE 2025 स्कोर से बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
अगर आपने GATE 2025 के लिए रजिस्टर किया है और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, तो यह मौका आपके लिए है। बिना लिखित परीक्षा, सीधे मेरिट के आधार पर नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। समय रहते आवेदन करें और अपना करियर सरकारी सेवा में बनाएं।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 July, 2025, 2:22 pm
Author Info : Baten UP Ki