बड़ी खबरें

IND-ENG दूसरा टेस्ट- गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड 7 घंटे पहले IND-ENG दूसरा टेस्ट- गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने 7 घंटे पहले IND-ENG बर्मिंघम टेस्ट- शुभमन गिल की सेंचुरी 5 घंटे पहले भारत और मालदीव के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हुई उच्च स्तरीय बैठक 5 घंटे पहले मिर्जापुर में पहाड़ दरके, 6 जगहों पर गिरा मलबा 5 घंटे पहले

अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी, मनी लॉन्ड्रिंग में ये थी अहम भूमिका!

Blog Image

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 13,600 करोड़ रुपये के चर्चित घोटाले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी के संयुक्त प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद की गई है। अमेरिकी न्याय विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नेहल मोदी को 4 जुलाई 2025 को अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया।

कौन है नेहल मोदी?

नेहल मोदी, बेल्जियम का नागरिक है और पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी का छोटा भाई है। उस पर आरोप है कि उसने इस घोटाले को अंजाम देने और उसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग, सबूत नष्ट करने और नीरव को विदेश भागने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

क्या थी नेहल की भूमिका?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के मुताबिक, पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद नेहल मोदी ने दुबई और हांगकांग में स्थित डमी कंपनियों के निदेशकों के मोबाइल फोन नष्ट करवाए, सभी रिकॉर्ड मिटाए, और नीरव को सुरक्षित ठिकाने तक पहुँचाया। साथ ही, वह नकदी, सोना और बहुमूल्य मोती लेकर भी फरार हुआ। ईडी के मुताबिक, नेहल शेल कंपनियों के जरिए लगभग 335 करोड़ रुपये की राशि इधर-उधर करने में भी शामिल था। उसकी दो कंपनियों के खातों में यह रकम ट्रांसफर हुई थी, जिसे घोटाले से जोड़ा गया है।

अब क्या होगा?

नेहल मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही जारी है और अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को होगी। संभावना है कि भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की दिशा में कानूनी रूप से और मजबूत दलीलें देगी। अमेरिकी अभियोजन पक्ष ने नेहल की जमानत का विरोध किया है।

नीरव मोदी अभी भी ब्रिटेन में जेल में

गौरतलब है कि नीरव मोदी खुद भी ब्रिटेन में प्रत्यर्पण प्रक्रिया का सामना कर रहा है, और फिलहाल लंदन की जेल में बंद है। उसके खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी है।

PNB घोटाले में बड़ी कामयाबी

नेहल मोदी की गिरफ्तारी PNB घोटाले में भारतीय जांच एजेंसियों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे न केवल इस घोटाले के अन्य दोषियों तक पहुंचने का रास्ता साफ होगा, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रभावशीलता भी उजागर हुई है। अब निगाहें 17 जुलाई की सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे पता चलेगा कि क्या नेहल मोदी भारत लाया जा सकेगा या नहीं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें