बड़ी खबरें

-पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आज, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20 हजार करोड़ रुपए, 32 हजार 800 करोड़ की मिलेगी सौगात 8 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद, मिला हथियारों का जखीरा 8 घंटे पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें 8 घंटे पहले यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान 8 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ 8 घंटे पहले लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 600 के पार, महज 9 दिन में 310 केस रिपोर्ट हुए, पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा केस 8 घंटे पहले लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दीपावली के बाद रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन, 8 साल से लगा रहे चक्कर 8 घंटे पहले विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन की फिफ्टी, मैयर ने 4 विकेट लिए 8 घंटे पहले PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्‍च,1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार महीने स्‍टाइपेंड, 12 अक्‍टूबर से आवेदन शुरू 8 घंटे पहले झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 8 घंटे पहले

डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए 13 विभागों का एकजुटता में अभियान शुरू, संचारी रोगों की रोकथाम के लिए कार्रवाई शुरू

Blog Image

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता का महत्व सभी के लिए स्पष्ट है। प्रदेश सरकार निरंतर संचारी रोगों को खत्म करने के प्रयास कर रही है। इस दिशा में आज से राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित सीएचसी में संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और कालाजार जैसे रोगों को समाप्त करने के लिए सभी 13 विभागों का सहयोग आवश्यक है।

घर-घर जाकर जागरूकता अभियान-

डिप्टी सीएम ने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। "टीमें हर घर तक पहुंचेंगी और इस महीने भर चलने वाले अभियान के दौरान जागरूकता फैलाएंगी," उन्होंने कहा। स्थानीय पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिकों की भूमिका भी इस अभियान में महत्वपूर्ण होगी।

साफ-सफाई पर जोर-

डिप्टी सीएम ने जनता से आग्रह किया कि वे अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। खाली प्लॉटों में साफ-सफाई रखें और कूलर, गमले व टायर आदि में पानी न भरने दें। "जमा हुए पानी में मोबिल ऑयल या मिट्टी का तेल डालने से मच्छरों की पैदावार को रोकने में मदद मिलेगी," उन्होंने कहा।

फागिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव की योजना-

डिप्टी सीएम ने बताया कि अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित फागिंग की जाएगी और एंटी-लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। सफाई अभियान चलाकर रोगों से बचाव की कोशिश की जाएगी। "अगर डेंगू या मलेरिया का मरीज मिलता है, तो आसपास के लोगों की भी जांच कराई जाएगी," उन्होंने कहा।

संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान-

डिप्टी सीएम ने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। इन क्षेत्रों में फागिंग और एंटी-लार्वा का छिड़काव किया जाएगा, और लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।

बुखार को नजरअंदाज न करें-

"बुखार को हल्के में न लें। तुरंत डॉक्टर से सलाह लें," डिप्टी सीएम ने जनता को चेतावनी दी। लखनऊ में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, जहां मुफ्त दवा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। इस प्रकार, इस संचारी रोग अभियान के तहत एकजुट होकर डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें