बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

भारत के बाइकर्स को राइडिंग कराएंगी ये तीन एडवेंचर बाइक्स, जल्द होंगी लॉन्च

Blog Image

भारत का दोपहिया वाहन बाजार हमेशा से ही रोमांचक रहा है और यहां की सड़कों पर हर प्रकार की बाइक देखने को मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों में तीन एडवेंचर बाइक्‍स को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। जिनमें Triumph, KTM और Hero जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में विस्तार से।

Triumph Tiger 400-

Triumph की Tiger 400 एक बहुप्रतीक्षित एडवेंचर बाइक है, जो भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक देने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश दो पहिया वाहन निर्माता Triumph की ओर से Tiger 400 को Adventure Bike के तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। Tiger 400 में TFT डिस्प्ले, LED लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स जैसी सुविधाएं होंगी। इसका डिज़ाइन और फीचर्स इसे एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक बनाते हैं, जो लॉन्ग राइड्स और ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट है। कंपनी इस बाइक को भी Bajaj के साथ मिलकर ला सकती है। इससे पहले भी दोनों कंपनियों ने साझेदारी में Speed 400 और Scrambler 400x को लॉन्‍च किया था।

KTM 390 Adventure New Gen-

KTM की 390 Adventure पहले ही भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना चुकी है, लेकिन अब इसका नया मॉडल लॉन्च होने जा रहा है। नई KTM 390 Adventure में 373cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन होगा, जो 43 bhp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें स्लिपर क्लच, क्विकशिफ्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और एडजस्टेबल सस्पेंशन जैसी उन्नत तकनीक शामिल होगी। इसका नया वर्जन अधिक मजबूती और स्टाइल के साथ आएगा, जो युवा राइडर्स को आकर्षित करेगा। जानकारी के मुताबिक इसका नवंबर के आस-पास वर्ल्‍ड प्रीमियर किया जाएगा और फिर अगले साल की शुरूआत में ही इसे लॉन्‍च कर दिया जाएगा।

Hero Xpulse 400-

भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार के लिए अपनी नई Xpulse 400 को पेश करने जा रही है। इसमें 420 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। Xpulse 400 में नयी और उन्नत तकनीक के साथ ऑफ-रोडिंग और लंबी यात्रा के लिए बेहतर अनुभव मिलेगा। इसके डिज़ाइन में कंपनी ने आधुनिकता और क्लासिक लुक को बरकरार रखा है, जिससे यह बाइक हर प्रकार के राइडर्स के लिए उपयुक्त होगी। हांलाकि अभी किसी भी कंपनी की ओर से इन बाइक्‍स को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इनको अगले कुछ महीनों के दौरान भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।

एडवेंचर बाइक मार्केट को मिलेगा उत्साह

इन तीनों बाइक्स के लॉन्च से भारतीय एडवेंचर बाइक मार्केट को नया उत्साह मिलेगा। Triumph Tiger 400 की प्रीमियम क्वालिटी, KTM 390 Adventure की तकनीकी उन्नति और Hero Xpulse 400 की मजबूती व आकर्षक डिज़ाइन सभी बाइक्स को विशेष बनाती हैं। ये बाइक्स उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होंगी जो एडवेंचर और लॉन्ग राइडिंग का आनंद लेना चाहते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें