बड़ी खबरें
ट्वविटर इन दिनों अपने फीचर्स को लेकर कई स्तरों पर काम कर रहा है। एलन मस्क के मुताबिक' आने वाले दिनों में ट्वविटर से ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा देने की योजना पर काम चल रहा है'। कंपनी का दवा है कि इसे इंस्टाग्राम और फेसबुक के तरह ही बनाया जाना है। इस फीचर्स के अपडेट होने से दुनिया के किसी भी कोने से आप किसी से भी जुड़ सकेंगे। यहां पर आपको बता दे कि ट्वविटर इन दिनों 'एवरीथिंग ऐप' प्लान पर काम कर रहा है, जिसमें कई तरह के फीचर्स अपडेट होने है।
बंद पड़े अकाउंट्स को हटाएगा ट्वविटर
पिछले कुछ महीनों से बंद पड़े ट्वविटर अकाउंट्स को कंपनी के तरफ से हटाने की तैयारी हो रही है। आपको बता दे कि ट्वविटर के मानकों के अनुसार 'महीने में कम से कम एक बार अकाउंट को लॉगिन करना बेहद जरुरी है'। ऐसा नहीं करने पर आपका ट्वविटर अकॉउंट कभी भी हटाई जा सकती है।
ट्वविटर पर अब भेज सकेंगे सीधा संदेश
ट्वविटर पर अब इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह सीधा मैसेज भेज सकते है। यह एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज वर्जन 10 मई से आपको ट्वविटर पर मिलेगा। यही नहीं बहुत जल्द आपको यहां पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलने जा रही है। ट्वविटर इन दिनों अपने क्रियाकलापों से लगातार खबरों में है। अभी हाल ही में कई सेलेब्रिटीज और राजनेताओं के ट्वविटर अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया गया था, जिसे कंपनी ने बाद में फिर से बहाल कर दिया।
Baten UP Ki Desk
Published : 10 May, 2023, 7:17 pm
Author Info : Baten UP Ki